विज्ञापन
Home  astrology  horoscope  taurus monthly love horoscope june 2024 vrisabh masik love rashifal june

Taurus Monthly Love Horoscope june 2024: जून महीने में कैसी रहेगी वृष राशि के जातकों की लवलाइफ

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Mon, 20 May 2024 04:23 PM IST
सार

Taurus Monthly Love Horoscope june 2024 :  वैवाहिक संबंधों में प्रेम बढ़ेगा। छोटे-मोटे अहं का टकराव संभव है लेकिन आप आपसी प्यार बढ़ाकर अपने रिश्ते को और खूबसूरत बनाने में सफल हो सकते हैं। (Vrisabh Masik Love Rashifal)

मासिक प्रेम राशिफल
मासिक प्रेम राशिफल- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Vrisabh Masik Love Rashifal June:  वैवाहिक संबंधों में प्रेम बढ़ेगा। छोटे-मोटे अहं का टकराव संभव है लेकिन आप आपसी प्यार बढ़ाकर अपने रिश्ते को और खूबसूरत बनाने में सफल हो सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, लेकिन अच्छी बात यह होगी कि आप अपने प्रिय को अपनी सारी बातें बता पाएंगे, जिससे उनके मन में पैदा हुए संदेह के बीज खत्म हो जाएंगे। दूर होंगे और आपसी दूरियां कम होंगी. .
विज्ञापन
विज्ञापन

वृष राशि की लवलाइफ और वैवाहिक जीवन  Taurus Aries love life and married life horoscope

अगर आपकी लव लाइफ की बात करें तो यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। पंचम भाव में केतु महाराज विराजमान होंगे और उन पर राहु महाराज का पूर्ण प्रभाव रहेगा। मंगल पंचम से अष्टम भाव में स्थित होगा जिसके कारण आपके और आपके प्रियतम के बीच झगड़े और आपसी सामंजस्य की कमी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपके मन में अपने प्रिय के बारे में किसी तरह का शक हो सकता है और शक का कोई इलाज नहीं है, इसलिए आपके रिश्ते बेवजह खराब हो सकते हैं।
Mesh Masik Love Rashifal Vrisabh Masik Love Rashifal
Mithun Masik Love Rashifal June Kark Masik Love Rashifal
Kanya Masik Love Rashifal Singh Masik Love Rashifal
Dhanu Masik Love Rashifal  Vrshchik  Masik Love Rashifal
Tula Masik Love Rashifal Makar Masik Love Rashifal
Kumbh Masik Love Rashifal Meen Masik Love Rashifal

विज्ञापन
आपको अपने प्रिय पर पूरा भरोसा करना चाहिए और उसकी बात सुननी चाहिए, उसके व्यवहार का कारण जानना चाहिए, इससे ही आप उसके करीब आ पाएंगे और अपने रिश्ते के महत्व को समझ पाएंगे। अपने रिश्ते की रक्षा करें. पंचम भाव का स्वामी बुध 14 जून को आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेगा, जिसके कारण आप अपने प्रियजन को परिवार के बीच मिलवा सकते हैं और परिवार के लोग भी उसे स्वीकार कर सकते हैं। इसके बाद महीने के अंतिम दिनों में 29 जून को बुध कर्क राशि में तीसरे भाव में प्रवेश करेगा, तब आपके प्रेम संबंध गहरे होंगे, मित्रों का सहयोग मिलेगा, मित्रों का दायरा भी बढ़ेगा और प्रेम जीवन में उन्नति होगी। खिलना.

शादीशुदा जातकों की बात करें तो यह महीना आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। एक ओर जहां देव गुरु, बृहस्पति, शुक्र और बुध जैसे शुभ ग्रह आपके सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे रिश्तों में अच्छी समझ आएगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा। रोमांस के मौके मिलेंगे, साथ में कहीं बाहर घूमेंगे और एक-दूसरे को खूब प्यार देंगे। वहीं सूर्य और मंगल की दृष्टि तथा शनि देव की सप्तम भाव पर दृष्टि के कारण जीवन साथी के साथ वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़े की संभावना बन सकती है। तो आपको थोड़ा एडजस्ट करना पड़ेगा.

आप चाहें तो इस समय का सदुपयोग अपने जीवनसाथी के नाम पर या उनके माध्यम से कोई व्यवसाय शुरू करके कर सकते हैं, इसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है। 15 जून को जब सूर्य मिथुन राशि में आपके दूसरे भाव में आ जाएगा तब ये स्थितियाँ कम हो जाएंगी और आप अपने जीवनसाथी को बराबर महत्व देंगे। आपसी प्यार हर रिश्ते की बुनियाद है और अगर आपकी ये बुनियाद बेहद मजबूत होगी तो ये स्थितियां कम हो जाएंगी। आएंगे और आप अपने जीवनसाथी को भी उतना ही महत्व देंगे।

वृषभ राशि  का परिवारिक जीवन Taurus  family horoscope

परिवार के लिए यह महीना अच्छा रहने की संभावना है। दशम भाव के स्वामी सूर्य महाराज महीने के पहले भाग में प्रथम भाव में रहेंगे, जिसके कारण घर में आपकी माता का वर्चस्व रहेगा। उनकी बातों को मानना और समझना हर किसी के लिए जरूरी होगा. उनके फैसले बेहतरीन साबित होंगे जिससे घर का माहौल अनुकूल रहेगा। शनि देव पूरे महीने दशम भाव में मौजूद रहेंगे और आपके चतुर्थ भाव पर भी दृष्टि डालेंगे जिससे बीच-बीच में कुछ वाद-विवाद होने की संभावना रहेगी।

पिता के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे लेकिन उन्हें कुछ भी कड़वा कहने से बचें। दूसरे भाव का स्वामी बुध महीने के पहले भाग में प्रथम भाव में रहेगा, जिसके कारण आपको परिवार से सहयोग मिलेगा और बाद में 14 जून को बुध अपने ही घर में दूसरे भाव में गोचर करेगा। जिससे परिवार में सौहार्द, एक-दूसरे के प्रति प्रेम और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ेगा। दूसरों से अच्छी और प्यार भरी बातें करने से घर का माहौल हल्का रहेगा।

बारहवें घर में बैठे मंगल महाराज अपनी चौथी दृष्टि से तीसरे घर को देखेंगे, जिसके कारण भाई-बहनों को अपने करियर में अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे। 15 जून को सूर्य आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेगा, तब परिवार में आपका वर्चस्व बढ़ेगा, आपको अधिक सम्मान मिलेगा और आपकी बातों को तवज्जो मिलेगी। आपको अहंकारी नहीं होना है और कठोर स्वर में किसी से कुछ भी नहीं कहना है। अन्यथा आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। सरकारी क्षेत्र से परिवार की आय बढ़ सकती है।

वृषभ राशि के जातक करें ये उपाय 

आपको शुक्रवार के दिन देवी महालक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।
बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूर्वांकुर चढ़ाना चाहिए।
आपको श्री राधा कृष्ण जी के मंदिर में जाकर उन्हें गोपी चंदन अर्पित करना चाहिए।
अपनी बहन और भाई को तीर्थयात्रा पर ले जाओ।
 
विज्ञापन