विज्ञापन
Home  dharm  surya arghya vidhi offer water to sun god at this time sun will be strong in the horoscope

Surya Arghya Vidhi: सूर्यदेव को इस समय चढ़ाएं जल, कुंडली में सूर्य होगा बलवान

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Wed, 08 May 2024 01:54 PM IST
सार

Surya Arghya Vidhi:ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है। ऐसा भी माना जाता है कि अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती है।

सूर्यदेव को इस समय चढ़ाएं जल
सूर्यदेव को इस समय चढ़ाएं जल- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Surya Arghya Vidhi: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है। ऐसा भी माना जाता है कि अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती है। हिंदू धर्म में प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य देने की भी परंपरा है। ऐसा रोजाना करने से आपको जीवन में कई फायदे देखने को मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस तरह चढ़ाएं सूर्य देव को जल

वास्तु के अनुसार सूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए हमेशा तांबे के लोटे का ही प्रयोग करना चाहिए।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जल हमेशा सूर्योदय के समय ही चढ़ाना चाहिए। क्योंकि इस समय जल चढ़ाना बहुत लाभकारी माना जाता है।
अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखकर सूर्यदेव को जल दे।
सूर्य देव को जल चढ़ाने से पहले लोटे में अक्षत, रोली, फूल आदि डाल लें। इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें।
सूर्य को जल देते समय 'ओम आदित्य नम: मंत्र या ओम घृणि सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करें।
सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद जो जल जमीन पर गिरे उसे लेकर अपने माथे पर लगाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से सूर्य देव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।
अगर आपका सूर्य कमजोर है तो नियमित रूप से सूर्य देव को जल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा.
सूर्य देव को लाल फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है।




सूर्य देव के मंत्र

विज्ञापन

ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ 
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः 
ॐ सूर्याय नम: 
ॐ घृणि सूर्याय नम: 
ॐ भास्कराय नमः 
ॐ अर्काय नमः 
ॐ सवित्रे नमः 

जल देने का सही समय

सूर्योदय के एक घंटे बाद तक सूर्य देव को जल चढ़ाया जा सकता है। ऐसे में सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 6 बजकर 45 मिनट तक का समय जल चढ़ाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आप प्रतिदिन सूर्य देव को जल नहीं चढ़ा पाते हैं तो रविवार के दिन भी सूर्य को जल चढ़ा सकते हैं। क्योंकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है।

jal Ka Lota: घर के मंदिर में जल का पात्र भरकर रखने का कारण, नियम और फायदे
Char Dham Yatra 2024: जानिए कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Lord Shiva Mantra: सोमवार पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
 
विज्ञापन