विज्ञापन
Home  dharm  snake in dream what is the sign of seeing a snake in the dream know the sign

Snake in Dream: सपने में सांप का दिखना किस बात का है संकेत जानिए

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Wed, 08 May 2024 01:22 PM IST
सार

Snake in Dream: नींद के दौरान सपने आना आम बात है। कई सपने ऐसे होते हैं जो खुशी का अहसास कराते हैं, ऐसे सपने देखने के बाद जब लोग जागते हैं तो खुश रहते हैं। लेकिन कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो आपको डरा देते हैं.

सपने में साँप
सपने में साँप- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Snake in Dream: नींद के दौरान सपने आना आम बात है। कई सपने ऐसे होते हैं जो खुशी का अहसास कराते हैं, ऐसे सपने देखने के बाद जब लोग जागते हैं तो खुश रहते हैं। लेकिन कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो आपको डरा देते हैं. ऐसे सपने देखकर व्यक्ति नींद से जाग जाता है और जागने के बाद भी उसके मन में कई तरह की शंकाएं चलती रहती हैं। ऐसा ही एक डरावना सपना सांप को लेकर भी आता है। अक्सर लोग सपने में सांप देखने के बाद इसका कारण ढूंढने लगते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सांप दिखने का क्या संकेत होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक सांप को अपना फन उठाते हुए देखें

अगर कोई व्यक्ति सावन के महीने में सपने में सांप को फन उठाए हुए देखता है तो ऐसा सपना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे सपने का मतलब है कि आपको जल्द ही कोई बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। संपत्ति लाभ मिलने की भी संभावना है।

पीला सांप देखना

अगर आपको सावन के महीने में सपने में पीला सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको नौकरी या व्यवसाय के लिए दूसरे शहर जाना पड़ सकता है।

हरा सांप देखना

अगर कोई व्यक्ति सावन के महीने में सपने में हरा सांप देखता है तो इसका मतलब है कि आपको अपने जीवन में अच्छे अवसर मिलने वाले हैं। सावन महीने में अगर आप  इस तरह का सपना देखते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है।
विज्ञापन



सफ़ेद सांप देखना

सपने में सफेद रंग का सांप देखना भी स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है। सपने में सफेद रंग का सांप देखना इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द ही ढेर सारा धन लाभ होने वाला है। नौकरी और बिजनेस में भी आपको खूब फायदा हो सकता है।

सांप को पकड़ते हुए देखना

कई बार व्यक्ति सपने में खुद को सांप पकड़ते हुए देखता है। इस तरह का सपना आने पर हम अक्सर घबरा जाते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आने वाले समय में आपको धन लाभ हो सकता है। साथ ही जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है।

jal Ka Lota: घर के मंदिर में जल का पात्र भरकर रखने का कारण, नियम और फायदे
Char Dham Yatra 2024: जानिए कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Lord Shiva Mantra: सोमवार पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
 
विज्ञापन