विज्ञापन
Home  dharm  pm modi will nominate in pushya nakshatra today on ganga saptami know its importance

Pm Modi Nomination On Ganga Saptami: गंगा सप्तमी पर आज पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे पीएम मोदी

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Tue, 14 May 2024 11:00 AM IST
सार

Pm Modi Nomination On Ganga Saptami: गंगा सप्तमी (Ganga Saptami 2024) यानी की 14 मई के दिन इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की सीट से अपना नामांकन करने वाले है। 
 

गंगा सप्तमी 2024
गंगा सप्तमी 2024- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Pm Modi Nomination On Ganga Saptami: हिंदू धर्म के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी कहा जाता है। हम सब इस बात को मानते हैं की मां गंगा समस्त पापों का हरण करने वाली है। इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। गंगा सप्तमी यानी की 14 मई के दिन इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की सीट से अपना नामांकन (PM Modi Nomination in Varanasi) करने वाले हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री साल 2014 से ही वाराणसी की लोकसभा ( Loksabha Election 2024) सीट से अपना नामांकन करते आए है। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री गंगा में स्नान भी करेंगे और काल भैरव की पूजा भी करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:40 पर अपना नामांकन करने वाले हैं। दरअसल यह समय बहुत सोच समझ कर तय किया गया है और इसके पीछे वैदिक ज्योतिष का एक बहुत बड़ा रहस्य छुपा हुआ है। 

विज्ञापन

जानिए पुष्य नक्षत्र का महत्व

दरअसल गंगा सप्तमी के दिन चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान होगा यानी कि अपनी ही राशि में विराजमान होगा और चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होगा। पुष्य नक्षत्र सभी नक्षत्रों में सबसे सर्वोत्तम नक्षत्र माना गया है। पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि होते हैं जो की स्थिरता के कारक कहे जाते है। पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति होते हैं यानी कि पुष्य नक्षत्र को शनि और बृहस्पति दोनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होता है। शनि स्थिरता के कारक हैं और बृहस्पति जीव के कारक है तो चंद्रमा और बृहस्पति के योग से एक बहुत अच्छे मुहूर्त का निर्माण हो जाता है। 
 

पुष्य नक्षत्र में करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन

हमारे पंचांगों में यह कहा गया है कि अगर सप्तमी तिथि को मंगलवार पड़ रहा हो और उस दिन पुष्य नक्षत्र हो तो उस दिन राजा विजय प्राप्त करने के लिए प्रस्थान करें। वर्तमान समय में लोकतंत्र के मद्देनज़र इसे विजय का मुहूर्त कहा जा सकता है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 मई , मंगलवार का दिन, सप्तमी तिथि और सुबह 11:40 का समय ही चुना है जब पुष्य नक्षत्र होगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवताओं का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा और उनकी विजय निश्चित है।

यह भी पढ़ें:-
Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी के दिन गंगा जी में भूलकर भी ना डालें ये चीजें, हो सकता है नुकसान
Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी के दिन इस विधि से करें पूजा, मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद
Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी पर करें इन मंत्रों का जाप, मिलता है गंगा स्नान के समान पुण्य

विज्ञापन