विज्ञापन
Home  dharm  names of sun chant these names of lord surya you will get the blessings of sun god

Names Of Sun: भगवान सूर्य के इन नामों का करें जाप, मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Wed, 08 May 2024 06:21 PM IST
सार

Names Of Sun: हिंदू धर्म में भगवान सूर्य का बहुत महत्व है। आपको बता दें कि जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है उसे बहुत लाभ मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव के कई नाम हैं जिनका जाप करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है।

सूर्य के नाम
सूर्य के नाम- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Names Of Sun: हिंदू धर्म में भगवान सूर्य का बहुत महत्व है। आपको बता दें कि जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है उसे बहुत लाभ मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव के कई नाम हैं जिनका जाप करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है। सूर्य का नाम लेने से जीवन में मान-सम्मान बढ़ता है। सूर्य के अनेक नाम हैं, जानिए कुछ प्रसिद्ध नामों का पाठ। आइए हम आपको बताते हैं आपको भगवान सूर्य के कौन से  मंत्रों का जाप करना है 

विज्ञापन
विज्ञापन

भगवान सूर्य के इन 12 नामों का जाप - 12 Names of Sun

1.आदित्य: यह सूर्य का सबसे लोकप्रिय नाम है। इसका अर्थ है "अदिति का पुत्र"। ॐ आदित्याय नमः इस मंत्र का 108 बार जाप करें

2. भास्कर: इसका अर्थ है "चमकदार" या "चमकदार"। ॐ भास्कराय नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

3. सविता: इसका अर्थ है "प्रेरक" या "जीवन दाता"। ॐ सविताय नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

4. सूर्य: इसका अर्थ है "देवताओं का भगवान"। ॐ सूर्याय नमः इस मंत्र का 108 बार जाप करें

5. विवस्वान्: का अर्थ है "सभी का भगवान"। ॐ विवस्वने नमः इस मंत्र का 108 बार जाप करें

6. मित्र: का अर्थ है "मित्र" या "सहयोगी"। ॐ मित्राय नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें

7. रवि: का अर्थ है "सूर्य" या "प्रकाश"। ॐ रवे नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

8. पुष्कर: का अर्थ है "कमल का फूल"। ॐ पुष्कराय नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

9. गभस्तिमान: इसका अर्थ है "गर्भ में रहने वाला"। ॐ गभस्तिमने नमः इस मंत्र का 108 बार जाप करें

10. हिरण्यगर्भ: इसका अर्थ है "सोने का गर्भ"। ॐ हिरण्यगर्भाय नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

11. विश्वेश्वर: इसका अर्थ है "विश्व का भगवान"। ॐ विश्वेश्वराय नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें.

12. त्रिलोकनाथ: इसका अर्थ है "तीनों लोकों का स्वामी"। ॐ त्रिलोकनाथाय नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें।

jal Ka Lota: घर के मंदिर में जल का पात्र भरकर रखने का कारण, नियम और फायदे
विज्ञापन
Char Dham Yatra 2024: जानिए कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Lord Shiva Mantra: सोमवार पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति

 
विज्ञापन