विज्ञापन
Home  dharm  masik durgashtami 2024 when will masik durgashtami be celebrated in the month of may

Masik Durgashtami 2024: मई महीने में कब मनाई जाएगी मासिक दुर्गाष्टमी जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Sat, 11 May 2024 06:04 PM IST
सार

Masik Durgashtami 2024: वैशाख माह में 15 मई को मासिक दुर्गाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इस खास मौके पर मां दुर्गा की विशेष पूजा करने की परंपरा है। साथ ही जीवन में शुभ फल पाने के लिए भी व्रत रखा जाता है।

मासिक दुर्गाष्टमी
मासिक दुर्गाष्टमी- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Masik Durgashtami 2024: वैशाख माह में 15 मई को मासिक दुर्गाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इस खास मौके पर मां दुर्गा की विशेष पूजा करने की परंपरा है। साथ ही जीवन में शुभ फल पाने के लिए भी व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। चलिए आपको बताते है कि मई में कब मनाई जाएगी मासिक दुर्गाष्टमी और किस शुभ मुहूर्त में आपको इस दिन पूजा करना है 
विज्ञापन
विज्ञापन

मासिक दुर्गाष्टमी तिथि 2024 और शुभ मुहूर्त

मासिक दुर्गाष्टमी तिथि का आरंभ - 15 मई बुधवार प्रातः 04:19 मिनट से.

मासिक दुर्गाष्टमी तिथि की समाप्ति - 16 मई गुरुवार को सुबह 06 बजकर 22 मिनट तक.

ऐसे में मासिक दुर्गाष्टमी व्रत 15 मई को रखा जाएगा.



मासिक दुर्गाष्टमी का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत का विशेष महत्व है। साधकों के लिए यह दिन आध्यात्मिक उन्नति और शक्ति प्राप्ति का माध्यम माना जाता है। इससे उन्हें जीवन में संतुलन, शांति और सफलता मिलती है। इसके अलावा व्रत रखकर लोग अपनी आत्मा की उन्नति के लिए प्रार्थना करते हैं। ऐसे में उन्हें सफलता और धन की प्राप्ति होती है।
विज्ञापन

मासिक दुर्गाष्टमी पूजा विधि

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले उठें और देवी-देवताओं का ध्यान करके दिन की शुरुआत करें। इसके बाद स्नान करें और सूर्य देव को जल चढ़ाएं। पूजा स्थल पर एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करें। पूजा के दौरान देवी मां को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। ऐसे में माता रानी को लाल चुनरी और लाल रंग के फूल चढ़ाएं। इसके बाद घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्र और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। अंत में मां दुर्गा को फल और खीर आदि का भोग लगाएं.

मासिक दुर्गाष्टमी व्रत के लाभ

धार्मिक मान्यता के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी के दिन व्रत करने से साधक को बहुत लाभ मिलता है और उसकी जीवन की सारी परेशानियों खत्म हो जाती है । इसके अलावा मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहती है और व्यापार में वृद्धि होती है। आर्थिक लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें:-
Baby Name Inspired By Lord Shiva: भगवान शिव के नाम पर रखें अपने बच्चों का नाम, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
Names Of Sun: भगवान सूर्य के इन नामों का करें जाप, मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद
Surya Arghya Vidhi: सूर्यदेव को इस समय चढ़ाएं जल, कुंडली में सूर्य होगा बलवान
विज्ञापन