विज्ञापन
Home  dharm  astro tips for peepal tree know whether cutting peepal tree is right or wrong

Astro Tips for Peepal Tree: पीपल का पेड़ काटना सही है या गलत , जानिए

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Tue, 14 May 2024 06:03 PM IST
सार

Astro Tips for Peepal Tree: हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है। श्रीमद्भगवद्गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि पीपल उनका ही एक स्वरूप है।

पीपल का पेड़
पीपल का पेड़- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Astro Tips for Peepal Tree: हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है। श्रीमद्भगवद्गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि पीपल उनका ही एक स्वरूप है। ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से भगवान कृष्ण बहुत प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को उसके दुखों से मुक्ति मिलती है। आइए आपको बताते हैं कि पीपल के पेड़ को काटना सही है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीपल को काटना चाहिए या नहीं?

हिन्दू धर्म में पीपल को बहुत पवित्र माना जाता है। कई बार आपने देखा होगा कि पीपल का पौधा कहीं भी उग जाता है। आपने देखा होगा कि कई बार पानी की टंकी के पास वाले गेट के पास पीपल का पौधा उग जाता है। अब हमारे सामने सवाल यह आता है कि क्या पीपल के पौधे को काटना चाहिए या नहीं? इसे लेकर मन में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। शास्त्रों में कहा गया है कि अगर सड़क के किनारे कोई पीपल का पेड़ उग आया हो तो उसे नहीं काटना चाहिए। इसके अलावा यदि नदी के किनारे पीपल का पेड़ उगता है तो उसे भी नहीं काटना चाहिए।



पीपल जहां उगता है वहां उसे नहीं काटना चाहिए।

विज्ञापन
इसके अलावा अगर किसी सार्वजनिक स्थान या श्मशान के पास पीपल का पेड़ उग जाए तो उसे कभी नहीं काटना चाहिए। यदि पीपल के पेड़ को काटना बहुत जरूरी हो तो पहले यह समझ लें कि यदि पीपल के पत्तों की संख्या एक हजार से कम है तो उसे पौधे की श्रेणी में रखा जाएगा। यदि यह एक हजार से अधिक है तो यह एक पेड़ होगा। एक हजार से अधिक पत्तों वाले पीपल के पेड़ को काटने के लिए सही प्रक्रिया का पालन करना बहुत जरूरी है।

पीपल काटने की विधि

पीपल का पेड़ काटने से पहले अपने मन में यह संकल्प लें कि यदि आप पीपल का पेड़ काट रहे हैं तो उसके स्थान पर कम से कम 10 पौधे लगाएंगे और उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल करेंगे।
यदि पीपल के पेड़ पर 1000 से कम पत्ते हों तो आप उसे काट सकते हैं। यदि पानी की टंकी के आसपास कोई पीपल का पेड़ उग जाए तो आप चाहें तो उसे हटा सकते हैं। छत आदि पर उगे पीपल के पेड़ भी काटे जा सकते हैं।


jal Ka Lota: घर के मंदिर में जल का पात्र भरकर रखने का कारण, नियम और फायदे
Char Dham Yatra 2024: जानिए कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Lord Shiva Mantra: सोमवार पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
 
विज्ञापन