विज्ञापन
Home  astrology  venus transiting in taurus from may 19 people of these 3 zodiac signs will have to be careful

Shukra Rashi Parivartan: शुक्र का 19 मई से वृषभ राशि में गोचर, इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Tue, 07 May 2024 04:28 PM IST
सार

Shukra Rashi Parivartan: वैदिक ज्योतिष में शुक्र एक बहुत महत्वपूर्ण ग्रह है। इस संसार में जो भी भौतिक सुख सुविधाओं के साधन है वह शुक्र की कृपा से ही संभव है।

Shukra Rashi Parivartan:
Shukra Rashi Parivartan:- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Shukra Rashi Parivartan: वैदिक ज्योतिष में शुक्र एक बहुत महत्वपूर्ण ग्रह है। इस संसार में जो भी भौतिक सुख सुविधाओं के साधन है वह शुक्र की कृपा से ही संभव है। किसी व्यक्ति की कुंडली में अगर शुक्र बलवान है तो उसे सभी भौतिक सुख संपदा का सुख प्राप्त होता है। शुक्र जब एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं तो पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों पर भी उसका प्रभाव अवश्य पड़ता है। शुक्र वृषभ राशि में 19 मई को प्रवेश करेंगे जो कि उनकी अपनी ही राशि है और 12 जून तक वह इस राशि में गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के इस गोचर से सभी 12 राशियों पर व्यापक प्रभाव होगा लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें शुक्र के इस गोचर काल के दौरान सावधानी रखनी चाहिए। आईए जानते हैं कि वह राशियां कौन-कौन सी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्र का वृषभ राशि में गोचर
शुक्र का वृषभ राशि में गोचर- फोटो : JEEVANJALI
शुक्र के गोचर से इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और अब शुक्र का गोचर आपके द्वादश भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की विदेश यात्राएं और एकांत का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान शुक्र की दृष्टि आपके शत्रु स्थान पर यानी छठे भाव पर होगी। मिथुन राशि के जातकों को शुक्र के इस गोचर के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा। आपको अगर डायबिटीज है तो आपको अपने खान-पान में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। शुक्र के इस गोचर की अवधि के दौरान आपके गुप्त शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं। आपके खिलाफ षड्यंत्र भी किया जा सकता है। आपके प्रेम संबंधों के लिए शुक्र का यह गोचर कुछ कठिनाई भरा रह सकता है। संतान से जुड़े मामलों में भी आपको कुछ चिंताएं हो सकती है।  
शुक्र का वृषभ राशि में गोचर
शुक्र का वृषभ राशि में गोचर- फोटो : JEEVANJALI
तुला राशि 
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र प्रथम और अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और अब शुक्र का गोचर आपके अष्टम भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से चोट, दुर्घटना और अचानक से होने वाली घटनाओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान शुक्र की दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर होगी। शुक्र का यह गोचर तुला राशि के जातकों के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वाला हो सकता है। आपके कार्यों में रुकावट आ सकती है जिसके कारण आपको मानसिक कष्ट की अनुभूति भी हो सकती है। आपको अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर भी इस गोचर के दौरान सावधान रहना चाहिए। आप अगर मधुर वाणी का प्रयोग करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में वाद विवाद की स्थिति दिखाई दे रही है। 
 
विज्ञापन
शुक्र का वृषभ राशि में गोचर
शुक्र का वृषभ राशि में गोचर- फोटो : JEEVANJALI
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र छठे और लाभ स्थान के स्वामी होते हैं और अब शुक्र का गोचर आपके छठे भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के रोग ऋण और शत्रु का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान शुक्र की दृष्टि आपके द्वादश स्थान पर जा रही है। शुक्र का यह गोचर आपके कार्य स्थल पर आपको कुछ तकलीफ देने का कार्य कर सकता है। आपको अपने सीनियर्स को खुश करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। इसके अलावा आपकी किसी महिला मित्र से आपका विवाद भी हो सकता है। अपने व्यवसाय में आप जिस लाभ की उम्मीद कर रहे हैं वह फिलहाल आपको प्राप्त नहीं होगा। अपने मित्रों से और भाइयों से मनमुटाव होने की संभावनाएं दिखाई पड़ रही है।

यह भी पढ़ें:-
Rudrashtakam Stotram: रुद्राष्टकम स्तुति है अत्यंत फलदायी, इस खास दिन करें इसका पाठ
Shiva Mantra: बेहद शक्तिशाली है भगवान शिव के ये मंत्र, जरूर करें इन मंत्रों का जाप
Rudraksha Pahnane Ke Niyam: इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन