विज्ञापन
Home  astrology  vastu  vastu tips for ganesh idol always keep these ganesh idol at your home according to vastu

Vastu Tips For Ganesh Idol: वास्तु अनुसार घर में रखें भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति, इन बातों का भी रखें ध्यान

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sat, 01 Jun 2024 08:00 AM IST
सार

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है और किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले उनकी पूजा की जाती है। वैसे तो भगवान गणेश के हर स्वरूप को शुभ और मंगलकारी माना जाता है, लेकिन वास्तु के अनुसार घर में 5 तरह की गणेश प्रतिमा रखना बहुत शुभ माना जाता है।
 

Vastu Tips For Ganesh Idol
Vastu Tips For Ganesh Idol- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Vastu tips: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सभी देवताओं में प्रथम माना जाता है. इसलिए किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. भगवान गणेश की पूजा करने से सभी विघ्न और बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. धार्मिक मान्यता है कि जहां भगवान गणेश विराजते हैं, वहां ऋद्धि, सिद्धि, शुभ और लाभ का भी वास होता है. वास्तु के अनुसार घर में भगवान गणेश की मूर्ति रखना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार भगवान गणेश की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है, लेकिन गणेश जी की मूर्ति रखने को लेकर कुछ नियम भी बताए गए हैं. वास्तु के अनुसार अगर घर में गणेश जी की मूर्ति रखते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं घर में गणेश जी की मूर्ति या प्रतिमा रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए....

विज्ञापन
विज्ञापन

वास्तु के अनुसार इस तरह गणेश प्रतिमा रखना माना जाता है शुभ

- भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है और किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले उनकी पूजा की जाती है। वैसे तो भगवान गणेश के हर स्वरूप को शुभ और मंगलकारी माना जाता है, लेकिन वास्तु के अनुसार घर में 5 तरह की गणेश प्रतिमा रखना बहुत शुभ माना जाता है।

- घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति रखने की परंपरा है। ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर आम, पीपल, नीम से बनी गणेश प्रतिमा रखनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है जो धन और सुख बढ़ाने वाली मानी जाती है।
विज्ञापन


- रविवार या पुष्य नक्षत्र के दिन श्वेतार्क गणेश की मूर्ति घर लाएं और नियमित रूप से इसकी पूजा करें। गणेश की यह मूर्ति धन और सुख बढ़ाने वाली मानी जाती है।

- वास्तु दोष दूर करने में क्रिस्टल से बनी गणेश की मूर्ति बहुत कारगर मानी जाती है। क्रिस्टल लक्ष्मी के साथ गणेश की पूजा करने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

- हल्दी से गणेश की मूर्ति बनाएं। गणेश की यह मूर्ति बहुत शुभ और सुखदायक मानी जाती है। वहीं गाय के गोबर से बनी गणेश की मूर्ति धन बढ़ाने वाली मानी जाती है।

भगवान गणेश की प्रतिमा रखने के समय इन बातों का रखें ध्यान

- वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप घर में भगवान गणेश की दो से अधिक मूर्तियां रखते हैं, तो उन्हें एक ही स्थान पर न रखें।

- वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति नहीं लानी चाहिए जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर हो, क्योंकि दाईं ओर सूंड वाले गणपति जी की पूजा करने के विशेष नियम हैं।

- घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मकता आती है, लेकिन ध्यान रखें, मूर्ति को इस तरह रखें कि गणेश जी की पीठ बाहर की ओर हो।

-  कहते हैं कि अगर घर के पूजा स्थल में गणपति जी की मूर्ति रखी जाए, तो वह ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए। घर में हमेशा छोटी मूर्ति ही रखनी चाहिए।

- गणेश जी की मूर्ति को भूलकर भी घर के लिविंग रूम में नहीं रखना चाहिए और गणपति जी को कभी भी सीढ़ियों के नीचे वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए।

- अगर आपके घर में गणेश जी की मूर्ति है तो आपको नियमित रूप से धूपबत्ती और दीपक अवश्य जलाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर का माहौल सकारात्मक रहता है।

यह भी पढ़ें-
Raksha Sutra: कितनी बार हांथ पर लपेटना चाहिए कलावा, जानिए
Ganga Dussehra 2024: क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा, जानिए इसका पौराणिक महत्व
Benefits Of Wear Kaudi In Hand: क्यों धारण की जाती है हाथ में कौड़ी? जानिए इसे पहनने के लाभ
 
 
विज्ञापन