विज्ञापन
Home  astrology  vastu  plant tips for home do not plant these trees and plants in the house even by mistake

Plant Tips For Home: घर में भूलकर भी न लगाएं ये पेड़-पौधे, तरक्की में बनते हैं बाधा

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sun, 19 May 2024 10:21 AM IST
सार

Plant Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हरे-भरे पौधे लगाना बहुत शुभ होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेड़-पौधों से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा सुख, शांति और समृद्धि लाती है।

Plant Tips For Home
Plant Tips For Home- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Plant Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हरे-भरे पौधे लगाना बहुत शुभ होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेड़-पौधों से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा सुख, शांति और समृद्धि लाती है। हरे पौधे देखने में जितने सुंदर होते हैं, मन को उतने ही सुखदायक भी होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में हरे-भरे पौधे हों तो सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है जिससे तरक्की, सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है, लेकिन कई बार लोग अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कोई भी पौधा लगा लेते हैं। चलो ले लो। वास्तु के अनुसार ऐसा करना सही नहीं है, क्योंकि ये पौधे वास्तुदोष का कारण बनते हैं। इसका बुरा असर परिवार के सदस्यों के जीवन पर देखने को मिलता है। साथ ही घर की शांति भंग होती है और परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है। इन सबका कारण घर में मौजूद कुछ पौधे होते हैं, जो घर में नकारात्मकता बढ़ाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में जो घर में नकारात्मकता बढ़ाते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन

भूलकर भी घर में न लगाएं ये पौधे

घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में इस तरह के पौधे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही इस तरह के पौधे जिंदगी में कई तरह की परेशानियां पैदा कर देती हैं।  

वास्तु के अनुसार, यदि घर की दीवार या किसी कोने में पीपल का पौधा उग आया है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए, क्योंकि घर में लगा पीपल का पेड़ नकारात्मकता देता है।
विज्ञापन


इसके अलावा यदि घर में लगा कोई भी पौधा अगर सूख रहा है, तो उसे हटा देना बेहतर रहता है। कहा जाता है कि घर में रखा सूखता हुआ पौधा नकारात्मकता बढ़ाता है और इससे मां लक्ष्मी नाराज होकर घर से रूठ कर चली जाती है।  

इन पौधों को लगाने से आएगी खुशहाली

वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में मनी प्लांट लगाना शुभ माना गया है। हरा-भरा मनी प्लांट का पौधा नौकरी और कारोबार में तरक्की की ओर इशारा करता है। 

घर में तुलसी, गेंदा और चंपा के पौधे लगाना भी शुभ माना गया है। वास्तु जानकारों के अनुसार तुलसी, गेंदा, चंपा के पौधे घर में लगाने से घर में सकारात्मकता का विकास होता है। 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए जीवांजलि उत्तरदायी नहीं है।

Chaturmas 2024: कब से शुरु हो रहा है चतुर्मास, जानिए तिथि और महत्व
Markesh Dosh: कुंडली में कैसे बनता है मारकेश दोष, जानिए मुक्ति पाने के उपाय
Kundali Mein Dosh: कुंडली में होते हैं ये 9 प्रकार के दोष, एक भी हो जाए तो शुरू हो जाता है बुरा समय


 
विज्ञापन