विज्ञापन
Home  astrology  shani vakri 2024 shani dev will be retrograde in the month of june inauspicious for these zodiac signs

Shani Vakri 2024: जून माह में शनि देव होंगे वक्री, इन राशि वालों के शुरू होंगे बुरे दिन

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sun, 12 May 2024 01:22 PM IST
सार

Shani Vakri 2024 in June: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 29 जून 2024 को शनि कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं। 29 जून को रात 12 बजकर 35 मिनट पर शनि देव वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे और 15 नवंबर 2024 तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे।

shani vakri 2024
shani vakri 2024- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Shani Vakri 2024 in June: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 29 जून 2024 को शनि कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं। 29 जून को रात 12 बजकर 35 मिनट पर शनि देव वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे और 15 नवंबर 2024 तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे। ऐसे में शनि की उल्टी चाल कई राशियों पर भारी असर डाल सकती है और आने वाला समय कुछ राशियों के लिए करीब 5 महीने कष्टकारी हो सकते हैं। वैसे तो शनिदेव को न्याय और कर्मफल दाता माना जाता है, लेकिन शनि की वक्री दृष्टि के कारण कई राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं शनि वक्री होने से किन राशियों को परेशान करेंगे और क्या हैं इसके उपाय
विज्ञापन
विज्ञापन


शनिदेव के कुंभ राशि में व्रकी करने से इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री चाल बेहद कष्टकारी साबित हो सकती है। इस दौरान आपके कार्यों में रुकावटें आने की संभावना है। साथ ही धन हानि भी हो सकती है। परिवार में वाद-विवाद भी बढ़ सकते हैं जिस वजह से आप मानसिक तनाव से गुजरेंगे। शनि की वक्री अवस्था में मेष राशि के जातकों को धैर्य रखना होगा और कड़ी मेहनत से कार्य करना होग। शनि की वक्री दृष्टि से बचने के लिए  मेष राशि के जातकों को शनि देव के साथ हनुमान जी और भगवान भैरव की पूजा करनी चाहिए। 
विज्ञापन


वृषभ राशि:
वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में शनि देव आपकी राशि के दसवें भाव को प्रभावित करेंगे।  इस वजह से शनि की वक्री चाल आप पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी।  वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय चुनौती पूर्ण रहने वाला है साथ ही यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो आपको धन की हानि भी हो सकती है।  वृषभ राशि के जातक शनिवार के दिन काली तिल, काली उड़द, लोहा, सरसों तेल, काला वस्त्र, काला जूता आदि दान करें। इससे शनि का दुष्प्रभाव कम होता है।

मकर राशि:
शनि मकर राशि के स्वामी ग्रह हैं लेकिन कुंभ राशि में शनि की वक्री चाल मकर राशि के जातकों के लिए भी परेशानी कड़ी कर सकती है।  इस समय करियर कारोबार का ध्यान रखें। काफी प्रयासों के बाद भी मन मुताबिक काम नहीं मिलेगा, जिससे मन खिन्न रहेगा। शनि की वक्री अवस्था अशुभ होने के कारण आपको प्रतिदिन काले कौवे और काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए।  

मीन राशि: 
मीन राशि के जातकों के लिए वक्री शनि कार्यक्षेत्र में परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं। इस दौरान दफ्तर में अधिकारियों या सहयोगियों से वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस वजह से आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वाद विवाद से बचें और अपनी वाणी पर संयम रखने का प्रयास करें। वक्री शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए कटोरी में सरसों के तेल लेकर इसमें अपना चेहरा देखें और इसके बाद इसे दान कर दें। 

यह भी पढ़ें:-
Rudrashtakam Stotram: रुद्राष्टकम स्तुति है अत्यंत फलदायी, इस खास दिन करें इसका पाठ
Shiva Mantra: बेहद शक्तिशाली है भगवान शिव के ये मंत्र, जरूर करें इन मंत्रों का जाप
Rudraksha Pahnane Ke Niyam: इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन