विज्ञापन
Home  astrology  kaalsarp yoga know what is kaalsarp yoga and its solution

Kaalsarp Dosh : जानिए क्या है कालसर्प दोष और इसका निवारण

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Wed, 15 May 2024 04:14 PM IST
सार

Kaalsarp Yoga: भारतीय ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प  दोष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है और जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प  दोष होता है तो उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं। 

कालसर्प योग
कालसर्प योग- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Kaalsarp Yoga: भारतीय ज्योतिष शास्त्र में कालसर्प  दोष  के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है और जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प  दोष होता है तो उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं। भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काल सर्प योग एक ऐसा  दोष है जो व्यक्ति के पूर्व जन्म के कर्मों का फल दंड के रूप में व्यक्ति की कुंडली में प्रतिबिंबित होता है, इसलिए ज्योतिष शास्त्र आदि में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को इसका पालन करना चाहिए। पढ़ें काल सर्प योग के लक्षण और उपाय. इसकी भी जानकारी होनी चाहिए.

विज्ञापन
विज्ञापन

कालसर्प  दोष ऐसी घटनाओं से संकेत देता है


यदि किसी व्यक्ति की लग्न कुंडली में कालसर्प  दोष हो तो ऐसा व्यक्ति शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान रहता है। संतान संबंधी परेशानियां भी रहती हैं या वह निःसंतान रहती है। अगर बच्चे हैं भी तो वे बहुत कमज़ोर या बीमार हैं. व्यक्ति का स्वयं का स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहता है और अविवाहित लोगों के विवाह में भी देरी होती है।
विज्ञापन

कालसर्प दोष निवारण पूजा

यदि कालसर्प दोष का प्रभाव किसी व्यक्ति के लिए अशुभ है तो कालसर्प दोष के निवारण के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं और सभी ग्रह बाधाओं और दोषों को शांत किया जा सकता है। काल सर्प दोष को दूर करने के लिए ये उपाय जरूर आजमाएं -

- अगर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव रहता है तो घर में भगवान कृष्ण या बाल गोपाल की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही प्रतिदिन ओम नमो भगवते वासुदेवाय, या ओम नमो वासुदेवाय कृष्णाय नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से कालसर्प दोष शांत हो जाएगा।

- अगर कालसर्प योग के कारण आपको रोजगार मिलने में दिक्कत आ रही है तो पलाश के फूल को गोमूत्र में डुबाकर छाया में सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसमें चंदन पाउडर मिलाकर शिवलिंग पर त्रिपुंड का आकार दें। ऐसा करने से 21 दिन के अंदर रोजगार मिलने की संभावना रहती है।

- कालसर्प दोष होने पर भगवान शिव के परिवार की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से सारे रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं. यदि शत्रु भय हो तो चांदी या तांबे का सांप बनवाकर आंखों में सुरमा लगाएं और किसी भी शिवलिंग पर चढ़ाएं, इससे भी गुप्त शत्रुओं का नाश होता है।

- रोजाना शिवलिंग पर मीठे दूध में भांग मिलाकर चढ़ाने से भी कालसर्प दोष दूर होता है। एक नारियल के गोले में सात प्रकार के अनाज, उड़द की दाल, गुड़ और सरसों भरकर बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से भी कालसर्प दोष दूर हो जाता है।

- कालसर्प दोष को दूर करने के लिए सावन माह में प्रतिदिन रुद्राभिषेक करना चाहिए और प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे सुख-शांति बनी रहती है और उसके रुके हुए काम जल्द ही पूरे हो जाते हैं।

jal Ka Lota: घर के मंदिर में जल का पात्र भरकर रखने का कारण, नियम और फायदे
Char Dham Yatra 2024: जानिए कब से शुरू होगी चार धाम यात्रा, ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Lord Shiva Mantra: सोमवार पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से मिलेगी मुक्ति
 
विज्ञापन