विज्ञापन
Home  dharm  varuthini ekadashi 2024 chant these mantras according to your zodiac sign on varuthini ekadashi

Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर अपनी राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप

jeevanjali Published by: कोमल Updated Wed, 01 May 2024 03:27 PM IST
सार

Varuthini Ekadashi 2024: सनातन पंचांग के अनुसार वरूथिनी एकादशी 4 मई को है. यह त्यौहार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है।

वरुथिनी एकादशी
वरुथिनी एकादशी- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Varuthini Ekadashi 2024: सनातन पंचांग के अनुसार वरूथिनी एकादशी 4 मई को है. यह त्यौहार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भक्त गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान और ध्यान करके भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। साथ ही एकादशी का व्रत भी रखें. धार्मिक मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से भक्त के अगले जन्मों में किए गए सभी पाप धुल जाते हैं। साथ ही मनोवांछित फल भी प्राप्त होता है। अगर आप भी अपना मनचाहा वर पाना चाहते हैं तो वरूथिनी एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही पूजा के दौरान राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करें।
विज्ञापन
विज्ञापन




राशि के अनुसार मंत्र जाप करें

मेष राशि
मेष राशि के जातकों को वरूथिनी एकादशी के दिन 'ओम वासुदेवाय स्वाहा' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

वृषभ राशि
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए  वृषभ राशि के जातकों को "ओम देवाय स्वाहा" मंत्र का जाप करना चाहिए।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को वरूथिनी एकादशी के दिन 'ओम राधाकेशाय स्वाहा' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों को पूजा के दौरान "ओम अजय स्वाहा" मंत्र का जाप करना चाहिए।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को वरुथिनी एकादशी के दिन 'ओम प्रशांताय स्वाहा' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

कन्या राशि
भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए कन्या राशि के जातकों को  “ओम सुखिने स्वाहा” मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों को वरूथिनी एकादशी के दिन “ओम प्रतापिणे स्वाहा” मंत्र का जाप करना चाहिए।

वृश्चिक राशि
पूजा के दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को 'ओम यदवे स्वाहा' मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए “ओम विष्णुवे स्वाहा” मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

मकर राशि
मकर राशि के लोगों को वांछित परिणाम पाने के लिए "ओम शुभांगाय स्वाहा" मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को वरूथिनी एकादशी के दिन 'ओम दयालवे स्वाहा' मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए "ओम गोपाय स्वाहा" मंत्र का पांच बार जाप करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
विज्ञापन
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन