विज्ञापन
Home  dharm  vaishakh month 2024 what is the religious significance of vaishakh month know the date

Vaishakh Month 2024: वैशाख मास का क्या है धार्मिक महत्व, जानिए तिथि और दान का महत्व

jeevanjali Published by: कोमल Updated Tue, 23 Apr 2024 05:01 PM IST
सार

Vaishakh Month 2024 हिंदू धर्म में हर माह का अपना विशेष महत्व होता है और चैत्र माह की समाप्ति के बाद वैशाख माह की शुरुआत होती है। जो हिन्दी कैलेंडर का दूसरा महीना है। 

वैशाख माह
वैशाख माह- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Vaishakh Month 2024 हिंदू धर्म में हर माह का अपना विशेष महत्व होता है और चैत्र माह की समाप्ति के बाद वैशाख माह की शुरुआत होती है। जो हिन्दी कैलेंडर का दूसरा महीना है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख माह का नाम 27 नक्षत्रों में से एक विशाखा नक्षत्र से संबंधित है। इस पूरे महीने में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। कहा जाता है कि अगर वैशाख महीने में भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो वे प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी दुख दूर कर देते हैं। स्कंद पुराण में भी वैशाख माह को सभी महीनों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस महीने में अगर आप सूर्योदय से पहले स्नान करके पूजा करते हैं तो जीवन से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

वैशाख मास 2024 कब शुरू होगा?

स्कंद पुराण में वैशाख मास को सर्वोत्तम बताया गया है और कहा गया है कि इस मास के समान कोई दूसरा मास नहीं है। चैत्र माह के बाद वैशाख माह आता है और चैत्र पूर्णिमा के दिन चैत्र माह समाप्त होता है। इसके अगले दिन से वैशाख मास प्रारंभ हो जाता है। पंचांग के अनुसार आज यानी 23 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा है यानी आज चैत्र मास का आखिरी दिन है. इसके बाद 24 अप्रैल 2024 से वैशाख महीना शुरू होगा जो 23 मई को वैशाख पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा।

अक्षय पुण्य का महीना

वैशाख माह में बहुत गर्मी होती है। ऐसे में इस दौरान सभी देवी-देवता जल में निवास करते हैं. जो व्यक्ति वैशाख माह में प्याऊ स्थापित करता है, वह सभी देवताओं, ऋषियों और पितरों को प्रसन्न करता है। कहा जाता है कि इस महीने में अगर आप एक भी व्यक्ति को जल पिलाते हैं तो इससे ब्रह्मा, विष्णु और शिव भी संतुष्ट होते हैं। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य और बृहस्पति मजबूत होते हैं। साथ ही घर में कभी भी सुख-समृद्धि और धन की कमी नहीं होती है।

विज्ञापन

वैशाख माह का धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, जैसे ज्ञान में वेद विद्या, मंत्रों में प्रणव, वृक्षों में कल्पवृक्ष, देवताओं में कामधेनु, देवताओं में विष्णु, वर्णों में ब्राह्मण, प्रिय वस्तुओं में प्राण, नदियों में गंगाजी, उसी प्रकार वैशाख के समान कोई महीना नहीं है। है।

वैशाख मास का दान

वैशाख माह में जल पात्र, वस्त्र, आम, जल पात्र, सत्तू, पादुका, हवा के लिए पंखा, छाया की व्यवस्था, भोजन और फल का दान करना बहुत फलदायी माना जाता है। वैशाख माह में दान करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन