विज्ञापन
Home  dharm  nautapa want to get relief from saturn s sade sati and dhaiya definitely do these remedies in nautapa

Nautapa: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पाना चाहते हैं छुुटकारा,नौतपा में जरूर करें ये उपाय

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Thu, 09 May 2024 06:16 PM IST
सार

Nautapa: शनिदेव को न्याय का देवता बताया गया है। शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार लोगों को उचित फल और दंड देते हैं। यदि शनिदेव की दृष्टि किसी व्यक्ति को बिगाड़ दे तो उसे हार माननी पड़ती है। उसका जीवन समस्याओं से भरा रहता है.

नौतपा 2024
नौतपा 2024- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Nautapa: शनिदेव को न्याय का देवता बताया गया है। शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार लोगों को उचित फल और दंड देते हैं। यदि शनिदेव की दृष्टि किसी व्यक्ति को बिगाड़ दे तो उसे हार माननी पड़ती है। उसका जीवन समस्याओं से भरा रहता है. उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। जिन लोगों पर शनि महाराज क्रोधित होते हैं उनके लिए नौतपा  में किए गए कार्यों से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।  चलिए आपको बताते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के सरल उपाय। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दिन नौतपा शुरू हो रहा है

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, नौतपा हर साल ज्येष्ठ महीने की शुरुआत में शुरू होता है। इस साल 25 मई से नौतपा शुरू होगा, जब सूर्य आग उगलना शुरू करेगा। नौतपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगा। 25 मई को सुबह 3:16 मिनट  सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और फिर 2 जून को 7 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा. पहले 9 दिनों में अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण इसे नौतपा कहा जाता है। इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी.

विज्ञापन

नौतपा के समय करें ये उपाय 

 - नौतपा के दौरान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अगर आप जरूरतमंद लोगों को काला छाता दान करेंगे तो शनिदेव बहुत प्रसन्न होंगे। गरीबों की सेवा करने से शनि महाराज बहुत प्रसन्न होते हैं। और आपकी समस्या दूर करते हैं 

- नौतपा के दौरान नंगे पैर चलने वाले लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए चप्पलों का दान करना चाहिए। शनि महाराज की साढ़ेसाती के प्रभाव में रहने वाले लोग अगर नौपता के दौरान चप्पलों का दान करें तो शनिदेव उन्हें शुभ फल देते हैं।

- नौतपा के दौरान चिलचिलाती गर्मी में यथासंभव गरीबों की सेवा करनी चाहिए। यदि यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए तो इससे शनि महाराज प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को शुभ फल देते हैं।


यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन