विज्ञापन
Home  dharm  billi palna kaisa hai these people should not keep cats even by mistake they may have to face losses

Billi Palna Kaisa Hai: भूलकर भी ये लोग ना पाले बिल्ली, झेलना पड़ सकता है नुकसान

jeevanjali Published by: कोमल Updated Wed, 01 May 2024 06:13 PM IST
सार

Billi Palna Kaisa Hai: कई लोगों को घर में पालतू जानवर रखने का शौक होता है। कुछ कुत्ते पालते हैं, कुछ तोते या अन्य पक्षी पालते हैं और कुछ बिल्लियाँ पालते हैं। वैसे तो धर्म शास्त्रों में जीव-जंतुओं का पालन-पोषण करना शुभ और पुण्यकारी माना जाता है

बिल्ली पालना कैसा है
बिल्ली पालना कैसा है- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Billi Palna Kaisa Hai: कई लोगों को घर में पालतू जानवर रखने का शौक होता है। कुछ कुत्ते पालते हैं, कुछ तोते या अन्य पक्षी पालते हैं और कुछ बिल्लियाँ पालते हैं। वैसे तो धर्म शास्त्रों में जीव-जंतुओं का पालन-पोषण करना शुभ और पुण्यकारी माना जाता है, लेकिन ज्योतिषशास्त्र में यह भी कहा गया है कि किसी भी जीव-जंतु का पालन-पोषण उसकी राशि के अनुसार ही करना चाहिए, क्योंकि हर जीव का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। ऐसे में अगर राशि के अनुसार जीवन का पालन-पोषण न किया जाए तो अशुभ परिणाम सामने आने लगते हैं। चलिए जानते हैं किन राशियों को बिल्ली पालने से बचना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

इन राशि के लोगों को बिल्लियां नहीं पालनी चाहिए

मेष राशि
कहा जाता है कि मेष राशि वालों को बिल्ली नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि इनका स्वामी ग्रह मंगल है। वहीं बिल्ली पर राहु का प्रभाव अधिक होता है और बिल्ली को राहु का वाहन भी माना जाता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों को बिल्ली न पालने की सलाह दी जाती है। उनका ये भी कहना है कि इसकी वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.



विज्ञापन
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के लोगों को भूलकर भी बिल्ली नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इनका स्वामी ग्रह बुध है और बिल्ली पर राहु का प्रभाव होता है। इसीलिए कहा जाता है कि अगर इस राशि के लोग बिल्ली पालते हैं तो उनके जीवन में आर्थिक परेशानियां बढ़ जाती हैं। साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति भी ख़राब होने लगती है।

मिथुन राशि
कहा जाता है कि मिथुन राशि के लोगों को बिल्ली नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि इस राशि का सीधा संबंध बुध ग्रह से भी होता है। अगर इस राशि के लोग बिल्ली पालते हैं तो उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उनके जीवन में मानसिक रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन