विज्ञापन
Home  dharm  benefits of shyam bindi what is the importance of shyam bindi know the benefits of wearing it

Benefits Of Shyam Bindi : क्या है श्याम बिंदी का महत्व, जानिए इसे लगाने के लाभ

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Fri, 17 May 2024 06:07 AM IST
सार

Benefits Of Shyam Bindi : सनातन धर्म में तिलक को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्सर आपने भक्तों को तिलक लगाए देखा होगा। इन्हीं तिलकों में से एक है वैष्णव तिलक, जिसे भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु के भक्त लगाते हैं।

श्याम बिंदी
श्याम बिंदी- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Benefits Of Shyam Bindi : सनातन धर्म में तिलक को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। अक्सर आपने भक्तों को तिलक लगाए देखा होगा। इन्हीं तिलकों में से एक है वैष्णव तिलक, जिसे भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु के भक्त लगाते हैं। यह तिलक पीले चंदन से लगाया जाता है। जिसे नाक से लेकर माथे तक लगाना चाहिए और यही इसका नियम भी है। इसके बाद पीले चंदन के तिलक के बीच में एक काली बिंदी भी लगाई जाती है, जिसे "श्याम बिंदी" कहा जाता है। लेकिन बहुत से लोग श्याम बिंदी के बारे में नहीं जानते कि यह क्या है? आपको बता दें कि श्याम बिंदी लगाने से व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है श्याम बिंदी.
विज्ञापन
विज्ञापन

श्याम बिंदी क्या है?

श्याम बिंदी काले चंदन की होती है जिसे तिलक के बीच में बिंदी की तरह लगाया जाता है। श्याम बिंदी के बारे में कहा जाता है कि यह श्री कृष्ण के आंसुओं से बनी है।

दरअसल, जब श्रीकृष्ण गोपियों को छोड़कर मथुरा जा रहे थे तो उनकी आंखों से निकले आंसुओं को गोपियों ने अपने सिर पर धारण कर लिया। उन आँसुओं ने एक बिन्दु का रूप ले लिया।
विज्ञापन


श्री कृष्ण का एक नाम श्याम भी है। ऐसे में श्याम के आंसुओं से बनी इस काली चंदन की बिंदी को श्याम बिंदी कहा गया। वैष्णव तिलक लगाते समय श्याम बिंदी लगाना अनिवार्य माना जाता है।

श्याम बिंदी क्यों लगानी चाहिए?

श्याम बिंदी लगाने से, वैष्णव तिलक पूर्ण हो जाता है। दूसरी बात यह कि व्यक्ति पर श्री कृष्ण की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है। श्री कृष्ण के करीब होने का एहसास होता है.

इसके अलावा श्याम बिंदी लगाने से नकारात्मकता भी दूर रहती है। जो भी बुरी शक्तियां व्यक्ति को प्रभावित करना चाहती हैं या करने की कोशिश करती हैं, वे नष्ट हो जाती हैं।

श्याम बिंदी लगाने से ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। इसके अलावा जिनकी कुंडली में राहु कमजोर है या राहु अशुभ है उन्हें श्याम बिंदी अवश्य लगानी चाहिए।

Chaturmas 2024: कब से शुरु हो रहा है चतुर्मास, जानिए तिथि और महत्व
Markesh Dosh: कुंडली में कैसे बनता है मारकेश दोष, जानिए मुक्ति पाने के उपाय
Kundali Mein Dosh: कुंडली में होते हैं ये 9 प्रकार के दोष, एक भी हो जाए तो शुरू हो जाता है बुरा समय
विज्ञापन