विज्ञापन
Home  dharm  belpatra niyam keep this thing in mind before offering belpatra on shivling

Belpatra Niyam: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से पहले ध्यान रखें ये बात

jeevanjali Published by: कोमल Updated Tue, 27 Feb 2024 03:49 PM IST
सार

Belpatra Niyam: देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस बार यह 8 मार्च को मनाया जाएगा.

बेलपत्र चढ़ाने के नियम
बेलपत्र चढ़ाने के नियम- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Belpatra Niyam: देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस बार यह 8 मार्च को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस दिन भोलेनाथ के साथ-साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक किया जाता है इसके साथ ही  भांग धतूरा और बेलपत्र भी चढ़ाया जाता है आपको बता दें कि बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति की  हर मनोकामना पूरी होती है। लेकिन बेलपत्र चढ़ाने से पहले कुछ बातें हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

बेलपत्र चढ़ाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान


इस दिन भूलकर भी बेलपत्र न तोड़ें

बेलपत्र को महाशिवरात्रि, शिवरात्रि, चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, प्रदोष व्रत और सोमवार के दिन कभी नहीं तोड़ना चाहिए। इस दिन बेलपत्र चढ़ाने के लिए बेलपत्र को एक दिन पहले ही तोड़कर रख लेना चाहिए। बेलपत्र तोड़ते समय भगवान शिव का स्मरण अवश्य करना चाहिए। बेलपत्र तोड़ते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे टहनी सहित न तोड़ें, केवल बेलपत्र की पत्तियां ही तोड़ें।
विज्ञापन


ऐसे लें बेलपत्र


महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय ये बात का ध्यान रहे कि बेलपत्र तीन पत्तियों वाला होना चाहिए और उस पर कोई दाग नहीं होना चाहिए।

बेलपत्र कटा-फटा नहीं होना चाहिए

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र कहीं से भी कटा हुआ न हो। शिवलिंग पर हमेशा पूर्ण बेलपत्र ही चढ़ाया जाता है।

इस तरह चढ़ाएं बेलपत्र 
 
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र का चिकना भाग ही शिवलिंग पर रखें। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र 11 या 21 की संख्या में ही चढ़ाएं। इसके अलावा एक बेलपत्र भी शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। अगर आपके पास महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र नहीं है तो आप शिवलिंग पर चढ़ाए गए बेलपत्र को धोकर दोबारा चढ़ा सकते हैं।

Kalashtami Vrat 2024:मार्च में कब है कालाष्टमी व्रत? जानिए तिथि और महत्व

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि से पहले सपने में दिखें ये चीजें तो हो जाएं सावधान

विज्ञापन