विज्ञापन
Home  dharm  bada mangal 2024 date when will bada mangal be celebrated in the year 2024 know the date

Bada Mangal 2024 Date: साल 2024 में कब- कब मनाया जाएगा बड़ा मंगल, जानिए तिथि और धार्मिक महत्व

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Thu, 09 May 2024 06:13 PM IST
सार

Bada Mangal 2024 Date: हिंदी कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख और तीसरा ज्येष्ठ महीना है। जिसे पूजा-पाठ की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है क्योंकि ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहा जाता है।

बड़ा मंगल 2024 तिथि
बड़ा मंगल 2024 तिथि- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Bada Mangal 2024 Date: हिंदी कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख और तीसरा ज्येष्ठ महीना है। जिसे पूजा-पाठ की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है क्योंकि ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहा जाता है। आम बोलचाल की भाषा में इसे बुढ़वा मंगलवार भी कहा जाता है और इस दिन हनुमान जी के बूढ़े स्वरूप की पूजा की जाती है। इसके साथ ही अगर बुढ़वा मंगलवार के दिन भगवान राम की भी पूजा की जाए तो शुभ फल प्राप्त होते हैं। आइये जानते हैं ज्येष्ठ माह में सबसे बड़ा मंगल कब होता है?
विज्ञापन
विज्ञापन

2024 में कब कब है बड़ा मंगल?

हिन्दी कैलेंडर के मुताबिक ज्येष्ठ माह  के हर मंगलवार का बड़ा मंगल मनाय जाता है आपको बता दें कि इस साल ज्येष्ठ माह में चार शुभ संयोग बनेंगे जिस दिन बड़ा मंगल मनाया जाएगा आपको बता दें कि बडे मंगल के दिन  भगवान हनुमान के बूढ़ें स्वरूप की पूजा की जाती है इसलिए इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है।

पहला बड़ा मंगल - 28 मई 2024
दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024
तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024
चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024



बड़ा मंगल का धार्मिक महत्व

विज्ञापन
देशभर में हनुमान भक्त ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल को धूमधाम से मनाते हैं। खासकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में इसकी अनोखी खूबसूरती देखने को मिलती है। क्योंकि बड़ा मंगल को त्योहार के रूप में मनाने की शुरुआत यहीं से हुई। पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रेता युग में जब हनुमान जी की भगवान राम से मुलाकात हुई थी, उस दिन ज्येष्ठ माह का मंगलवार था और इसलिए हर साल इस माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगलवार के रूप में मनाया जाता है।इस दिन हनुमान जी के बूढ़े स्वरूप की पूजा की जाती है इसलिए इसे बुढ़वा मंगलवार भी कहा जाता है। इस दिन मंदिरों में भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है। हनुमान भक्त बजरंगबली को चोला चढ़ाते हैं और इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना फलदायी माना जाता है।

यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन