विज्ञापन
Home  dharm  akshaya tritiya 2024 worship goddess lakshmi and lord vishnu at this auspicious time on akshaya tritiya

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Thu, 09 May 2024 03:52 PM IST
सार

Akshaya Tritiya 2024: स वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व शुक्रवार, 10 मई को मनाया जाएगा। वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी।

Akshaya Tritiya 2024
Akshaya Tritiya 2024- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के पर्व का विशेष महत्व होता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह तिथि बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण मानी गई है। वैदिक पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अक्षय का अर्थ होता है, जिसका कभी क्षय न हो या फिर जिसका कभी नाश न हो। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त माना गया है, यानी इस तिथि पर किसी भी शुभ कार्य और मांगलिक कार्य को करने के लिए मुहूर्त का विचार नहीं करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस शुभ पर्व पर किया जाने वाले दान-पुण्य, पूजा-पाठ, जाप-तप और शुभ कर्म करने पर मिलने वाला फलों में कमी नहीं होती है। इस दिन सोने के गहने खरीदने और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पावन त्योहार 10 मई को है, ऐसे में आइए जानते हैं इस पर्व के महत्व और तिथि के बारे में सबकुछ। 

विज्ञापन

 कब है अक्षय तृतीया?

इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व शुक्रवार, 10 मई को मनाया जाएगा। वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी। वहीं इस तृतीया तिथि का समापन 11 मई 2024 को सुबह 02 बजकर 50 मिनट पर होगी। उदया तिथि के आधार पर 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।

पूजा शुभ मुहूर्त-  अक्षय तृतीया त्योहार पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 48 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। 

अक्षय तृतीया क्यों है शुभदायक 

ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि को शुभ कार्यों और शुभ खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया से जुड़ी कई तरह की मान्यताएं हैं। अक्षय तृतीया के दिन ही परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया को विष्णु के अवतार नर-नारायण के अवतार की तिथि भी माना जाता है। इसी तिथि से त्रेता युग का प्रारम्भ हुआ था।

यह भी पढ़ें:-

Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई शुभ योग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये काम, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर तिजोरी में रख दें ये 5 चीजें, घर में होगी पैसों की बरसात

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस विधि से करें पूजा, मिलेगा बहुत लाभ

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन पूजा में करें इन चीजों को शामिल, मिलेगा सोना खरीदने के समान फल

Akshaya Tritiya 2024: आखिर क्यों मनाई जाती है अक्षय तृतीया ? जानिए इसके पीछे के कारण
विज्ञापन