विज्ञापन
Home  astrology  vastu  vastu yantra these 6 instruments of vastu solve all your problems

Vastu yantra: वास्तु के ये 6 यंत्र करते हैं आपकी सभी समस्याओं का समाधान

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sat, 18 May 2024 07:08 AM IST
सार

Vastu yantra: वास्तु विज्ञान के अनुसार घर, दुकान या ऑफिस में वास्तु दोष होने से वहां रहने वाले लोगों का जीवन किसी न किसी तरह प्रभावित होता है।

Vastu yantra
Vastu yantra- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Vastu yantra: वास्तु विज्ञान के अनुसार घर, दुकान या ऑफिस में वास्तु दोष होने से वहां रहने वाले लोगों का जीवन किसी न किसी तरह प्रभावित होता है। इससे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जैसे स्वास्थ्य समस्याएं, आर्थिक परेशानियां, रिश्तों में खटास आदि। वास्तु दोष दूर करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के यंत्र होते हैं। इन उपकरणों को स्थापित करके आप वास्तु दोषों को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। विभिन्न उपकरणों के प्रयोग से विभिन्न समस्याओं का समाधान होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

वाहन सुरक्षा और भूखंड के लिए मारुति यंत्र

मारुति यंत्र हनुमानजी का यंत्र है। इस यंत्र के अनेक उपयोग हैं, लेकिन इनमें से एक उपयोग वास्तु के संबंध में बहुत प्रचलित है। जिनकी जमीन नहीं बिक रही है या जहां कोई विवाद उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भूखंड स्वामी को यह यंत्र मंगलवार को दोपहर 12 बजे लेना चाहिए और संबंधित भूमि में पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में सवा फीट का गड्ढा खोदकर उसमें दूध या गंगाजल की धारा बहाकर गाड़ देना चाहिए। उसके ऊपर। वास्तु के अनुसार तीन महीने के अंदर भूमि विवाद सुलझ जाएगा। मारुति यंत्र वाहन सुरक्षा के लिए भी फायदेमंद है।

ऐश्वर्य और धनलक्ष्मी की वृद्धि के लिए श्रीयंत्र

श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। वास्तु में इस यंत्र का उपयोग धन-संपत्ति बढ़ाने के लिए किया जाता है। अगर किसी दुकान में काम में मन नहीं लगता, कारोबार में किस्मत नहीं खुलती, पैसा तो आता है लेकिन बचत नहीं हो पाती तो घर या दुकान की उत्तर दिशा में इसे लगाना बहुत फायदेमंद होता है।
विज्ञापन

वास्तुदोष निवारण के लिए दिक्दोषनाशक यंत्र

दिक्दोषनाशक यंत्र वास्तु दोष निवारण के लिए एक महत्वपूर्ण यंत्र है जिसमें सभी दिशाओं एवं दिक्पालों की पूजा की जाती है। यदि घर में शौचालय, रसोईघर या स्नानघर गलत दिशा में बना हो तो इस उपकरण को लगाने से वह दोष दूर हो जाता है।

जल संबंधी समस्त दोषों को दूर करने के लिए वरुण यंत्र

वरुण यंत्र एक अत्यंत प्रभावशाली वास्तु यंत्र है जो जल से संबंधित सभी दोषों को दूर करता है। यदि पानी का स्थान, ट्यूबवेल, पानी की टंकी अग्निकोण में या गलत दिशा में बनी हो तो उस पर यह वरुण यंत्र स्थापित कर उसकी पूजा करने से जल संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। दोषों का नाश होता है.

सर्वमंगल वास्तु यंत्र

सर्वमंगल वास्तु यंत्र न केवल वास्तु संबंधी सभी प्रकार के दोषों को दूर करता है बल्कि सभी प्रकार की शुभ कामनाओं के लिए अचूक वरदान भी है। इसे लगाने से सुख और शांति मिलती है, जहां भी इसे लगाया जाता है वहां दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होती है।
विज्ञापन