विज्ञापन
Home  astrology  vastu  vastu tips for office change these 5 things in office progress will come soon

Vastu Tips For Office: ऑफिस में इन 5 चीजों में करें बदलाव, जल्दी होगी तरक्की

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sun, 12 May 2024 04:01 PM IST
सार

Vastu Tips For Office: हर कोई अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता है। हर कोई नौकरी और सैलरी में तरक्की चाहता है। इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है।

Vastu Tips For Office:
Vastu Tips For Office:- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Vastu Tips For Office: हर कोई अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता है। हर कोई नौकरी और सैलरी में तरक्की चाहता है। इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है। लेकिन कभी-कभी कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी हमें मनचाही तरक्की नहीं मिल पाती है। अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको अपनी मेहनत के साथ-साथ भाग्य की संभावनाएं भी बढ़ानी चाहिए। ऑफिस में सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है. क्योंकि उस जगह से पैसा जुड़ा होता है और आपकी तरक्की भी उससे जुड़ी होती है। इसके लिए आपको वास्तु संबंधी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि आप अपने ऑफिस में वास्तु के हिसाब से कैसे बदलाव कर सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पूजा स्थल की दिशा का रखें ध्यान
अगर आपको ऑफिस या दुकान में आपने छोटा सा मंदिर बना रखा है तो यह मंदिर आपकी कुर्सी के पीछे नहीं होना चाहिए। यानी की जब आप बैठें तो आपकी पीठ मंदिर की तरफ नहीं होना चाहिए। 

तिजोरी का दरवाजा हो उत्तर दिशा की तरफ
ऑफिस या दुकान में पैसे रखने की जगह इस हिसाब से तय होना चाहिए कि जब तिजोरी का दरवाजा खुले तो उत्तर दिशा की तरफ उसका मुंह होना चाहिए। अगर आपकी दुकान है तो इस बात का ख्याल रखें कि ग्राहक के निकलने का रास्ता एक तरफ से ना होकर बीच से हो। 
विज्ञापन


बैठने की जगह का रखें ख्याल
ऑफिस या दुकान में आपके बैठने की जगह बहुत खास होनी चाहिए। यहां बैठते समय अगर आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो तो अच्छा है। अगर संभव ना हो तो पश्चिम की तरफ मुंह किया जा सकता है। हालांकि भूलकर भी अपनी कुर्सी को इस तरह ना रखें कि काम करने के दौरान मुंह दक्षिण की तरफ हो। 

ऑफिस की टेबल इस आकार में होनी चाहिए
आपके ऑफिस की टेबल आयातकार होनी चाहिए और आपकी कुर्सी के पीछे दीवार होनी चाहिए। कुर्सी के पीछे खाली जगह ना छोड़ें। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि ऑफिस के बीच का हिस्सा खुला होना चाहिए।  
विज्ञापन