विज्ञापन
Home  astrology  vastu  vastu tips for money keep these things in your purse there will never be shortage of money

Vastu Tips for Money: पर्स में जरूर रखें ये चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

jeevanjali Published by: निधि Updated Fri, 26 Apr 2024 03:56 PM IST
सार

Vastu Tips for Money: पर्स हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। पर्स में आप पैसों के साथ-साथ अपनी जरूरी चीजें भी रखते हैं। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वे आजकल बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं।

Vastu Tips for Money
Vastu Tips for Money- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Vastu Tips for Money: पर्स हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। पर्स में आप पैसों के साथ-साथ अपनी जरूरी चीजें भी रखते हैं। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वे आजकल बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं। आमदनी कम हो रही है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो हम आपको आपके पर्स के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे अपनाने से कभी भी धन की कमी नहीं होगी और समृद्धि भी आएगी। आइए जानते हैं उन खास उपायों के बारे में... 

विज्ञापन
विज्ञापन
वास्तु से जुड़ें  पर्स के लिए कुछ खास उपाय 

- अपने पर्स में विषम संख्या में गोमती चक्र रखें। इससे आपको कभी पैसों की दिक्कत नहीं होगी। आप मानसिक रूप से भी मजबूत रहेंगे। 

- अगर आप चाहते है कि आपको धन की कभी कमी न हो तो ऐसे में आप अपने पर्स में छोटा नारियल रखें। अगर यह आपके छोटे पर्स में नहीं आ रहा हैं तो आप इसे अपने बड़े पर्स में रख लें। 

विज्ञापन
- ओवल व्हाइट स्टोन अपने पर्स में रखें इससे आपको हमेशा खुशी महसूस होगी साथ ही आप अपने कार्य को लेकर सकारात्मक रहेंगे। 

- इसके अलावा अगर पर्स से पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हैं तो आप अपने पर्स में एक पीपल का पत्ता बिना मोड़े रखें। इससे आपके पर्स में कभी पैसे की कमी नहीं होगी। 

- पर्स में एक श्री यंत्र रखना चाहिए। इससे आपके ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी। आपको कभी धन की कमी नहीं होगी। सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। 

पर्स में भूलकर भी न रखें ये 4 चीजें

- अक्सर लोग पुराने बिल अपने पर्स में रखते हैं, जिसे वास्तु शास्त्र के मुताबिक अशुभ माना जाता है। खरीदारी करते वक्त पैसे के लेन-देन के बिल अपने पर्स में रखते हैं और उन्हें काफी वक्त तक पर्स से बाहर भी नहीं निकालते हैं। ऐसा करने से वास्तु के मुताबिक धन की हानि हो जाती है।

- पर्स में कभी भी भगवान की तस्वीर या फिर ऐसे कागज जिन पर भगवान की फोटो है, नहीं रखने चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से कर्ज अधिक बढ़ जाता है।

- पर्स में कभी भी मृत परिजनों की फोटो नहीं रखनी चाहिए। लोग अपने मृत परिजनों से गहरे जुड़ाव की वजह से इन फोटोज को पर्स में रखते हैं, मगर ऐसा नहीं करना चाहिए। वास्तु के मुताबिक पर्स को मां लक्ष्मी का स्थान माना जाता है, इसलिए ऐसी कोई भी फोटो रखने से वास्तु दोष हो जाता है।

-ज्यादातर लोग अपने पर्स में चाबी रखते हैं, मगर ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है। वास्तु के मुताबिक पर्स में किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है, जिससे धन की हानि हो जाती है।

यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन