विज्ञापन
Home  astrology  vastu  kinnar blessings tips do not donate these things to eunuchs even by mistake

Kinnar blessings Tips: भूलकर भी किन्नरों को ना करें इन चीजों का दान, घर में छा जाएगी कंगाली

jeevanjali Published by: कोमल Updated Tue, 23 Apr 2024 05:53 PM IST
सार

Kinnar blessings Tips: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर या कोई शुभ अवसर आयोजित करने के बाद किन्नरों को दान देने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि किन्नरों को दान देने या उनसे दान लेने से घर में सुख-शांति आती है। परिवार में समृद्धि और बरकत आती है

किन्नर का आशीर्वाद
किन्नर का आशीर्वाद- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Kinnar blessings Tips: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर या कोई शुभ अवसर आयोजित करने के बाद किन्नरों को दान देने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि किन्नरों को दान देने या उनसे दान लेने से घर में सुख-शांति आती है। परिवार में समृद्धि और बरकत आती है इसलिए लोग किन्नरों को दिल खोलकर दान देते हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें किन्नरों को दान करने से घर की बरकत चली जाती है और कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। इसलिए भूलकर भी इन चीजों का दान नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें किन्नरों को दान नहीं करना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुराने कपड़े दान करने से बचें

आमतौर पर किन्नर किसी के घर तभी आते हैं जब आपके परिवार में कोई शादी हो या बच्चे का जन्म हो या कोई शुभ कार्यक्रम हो रहा हो। ऐसे में किन्नरों के आगमन पर भूलकर भी उन्हें पुराने कपड़े नहीं देने चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके परिवार पर कई मुसीबतें आती हैं। साथ ही घर का धन भी नष्ट हो सकता है। जब भी किसी शुभ अवसर पर किन्नर आपके घर आएं तो उन्हें हमेशा नए कपड़े दान करें। इससे वे खुश होंगे और आपको ढेर सारा आशीर्वाद देंगे.

झाड़ू का दान न करें

आप सभी जानते हैं कि झाड़ू को देवी लक्ष्मी का पर्याय माना जाता है। ये उनकी पसंदीदा चीजों में से एक है. ऐसे में झाड़ू का अपमान करने, गंदगी में रखने या दान करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसलिए कभी भी किन्नरों या किसी अन्य व्यक्ति को झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए। यदि आप चाहते हैं कि उन्हें झाड़ू मिले तो इसके लिए उन्हें पैसे दें। इससे वे खुद दुकान पर जाकर झाड़ू खरीद सकते हैं.

विज्ञापन

तेल का दान करने से बचें

हर घर में तेल होना सामान्य बात है। तेल का उपयोग खाना पकाने और शरीर पर लगाने में किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किन्नरों को रसोई का तेल दान नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से परिवार पर बड़ी मुसीबत आ सकती है। साथ ही घर का सारा सुख-वैभव भी चला जाता है।

स्टील की वस्तुएं अशुभ मानी जाती हैं

किन्नर हमेशा शुभ अवसरों पर आपके परिवार को आशीर्वाद देने आते हैं। ऐसे मौके पर इन्हें स्टील की चीजें दान करने से बचना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मानसिक अशांति आती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच भी क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही आपके परिवार को असाध्य रोग भी घेर सकते हैं।

प्लास्टिक की वस्तुएं दान न करें

धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है कि जब भी किन्नर किसी शुभ अवसर पर बधाई देने घर आएं तो उन्हें प्लास्टिक की वस्तुएं दान नहीं करनी चाहिए। माना जाता है कि इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आ सकती है। आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन