विज्ञापन
Home  astrology  swapna shastra if you see these 6 things in your dream then understand that you are going to be rich

Swapna Shastra: अगर सपने में दिखे ये 6 चीजें, तो समझ लें आप होने वाले हैं मालामाल

jeevanjali Published by: निधि Updated Fri, 26 Apr 2024 03:56 PM IST
सार

Swapna Shastra: आमतौर पर हर कोई सोते समय सपने देखता है। जागने के बाद कुछ सपने भूल जाते हैं तो कुछ सपने याद रह जाते हैं। साथ ही कुछ सपने सुकून देने वाले होते हैं तो कुछ सपने देखने से मन में डर पैदा हो जाता है।

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Swapna Shastra: आमतौर पर हर कोई सोते समय सपने देखता है। जागने के बाद कुछ सपने भूल जाते हैं तो कुछ सपने याद रह जाते हैं। साथ ही कुछ सपने सुकून देने वाले होते हैं तो कुछ सपने देखने से मन में डर पैदा हो जाता है। लेकिन हर सपने का अशुभ प्रभाव नहीं होता। कुछ सपने शुभ फल भी देते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अलग-अलग अर्थ बताया गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप सपने में जो चीजें देखते हैं वह आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं। वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो भविष्य में होने वाली किसी शुभ घटना के बारे में संकेत देते हैं। अगर हम कोई भी सपना देखते हैं तो उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो आइए आज जानते हैं उन चीजों के बारे में जो अगर आप सपने में देख लें तो समझ लें कि आपकी लॉटरी लगने वाली है...
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र- फोटो : freepik
कलश
 सपने में कलश या कोई बड़ा पात्र दिखाई देना अत्यंत शुभ माना गया है। अगर आपको सपने में पानी से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा दिखाई दे जाए तो निश्चित ही आपको धन लाभ होने वाला है और ये सबसे सर्वश्रेष्ठ भी होता है। 
 
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र- फोटो : JEEVANJALI
ब्रश करता हुआ कोई व्यक्ति 
सपने में किसी व्यक्ति को ब्रश यानी दातुन करते हुए देखना या उसका दांत टूटते हुए देखना बेहद शुभ होता है। इसका मतलब आपको खूब सारा पैसा मिलने के साथ ही तरक्की भी हासिल होने वाली है।
 
विज्ञापन
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र- फोटो : freepik
छीनाझपटी देखना
अगर आप सपने में किन्हीं अन्य लोगों को आपस में छीनाझपटी करते हुए देखते हैं, तो ये एक बहुत ही अच्छा सपना है, क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस सपने का मतलब है कि आपकी लॉटरी लगने वाली है। साथ ही आपको शेयर बाजार से भी ढेर सारा पैसा मिल सकता है।
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र- फोटो : freepik
किसी को रोते हुए देखना
अगर आप किसी व्यक्ति को रोते हुए देख रहे हैं, तो ये एक शुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार आने वाला समय आपका तरक्की भरा हो सकता है। किसी पुरानी टेंशन से मुक्ति मिल सकती है। 

 
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र- फोटो : freepik
मासूम बच्चा 
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में किसी मासूम बच्चे को खेलते या मौज-मस्ती करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको कोई काम पूरा होने पर या आपके द्वारा किए गए किसी पुराने निवेश से ढेर सारा पैसा मिलने वाला है। आपको लाभ मिलने वाला है।
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र- फोटो : freepik
अनाज का ढेर दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अनाज का ढेर सपने में दिखाई देना बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को अनाज के ढेर पर चढ़ता हुआ देखता है तो इसका मतलब है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है। 
यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन