विज्ञापन
Home  astrology  samudrik shastra shape of the foot and finger tells about your future and nature in hindi

Samudrik Shastra: पैरों की उंगलियां बताती हैं आपका भाग्य, इनकी बनावट से जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य

jeevanjali Published by: निधि Updated Wed, 24 Apr 2024 06:15 PM IST
सार

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाएं ही नहीं बल्कि पैरों और उंगलियों की संरचना भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताती है। किसी भी व्यक्ति के पैर और उंगलियों को देखकर उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है।

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र
Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हाथ की रेखाएं ही नहीं बल्कि पैरों और उंगलियों की संरचना भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताती है। किसी भी व्यक्ति के पैर और उंगलियों को देखकर उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इतना ही नहीं, किसी व्यक्ति का करियर कैसा होगा, किस उम्र में उसे सफलता मिलेगी, पैसों के मामले में उसकी किस्मत कैसी होगी आदि जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को पैरों की संरचना, रंग, आकार और उंगलियों को देखकर जाना जा सकता है। . आप अपने पैरों के आकार को देखकर भी अपने भविष्य के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। आइए जानते हैं पैरों की संरचना के बारे में सामुद्रिक शास्त्र क्या कहता है...

विज्ञापन
विज्ञापन
पैरों की संरचना के बारे में सामुद्रिक शास्त्र क्या कहता है

- समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैरों के तलवे काले होते हैं उन्हें अक्सर जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग जीवनभर किसी न किसी बीमारी और संतान संबंधी समस्याओं से जूझते रहते हैं।

- जिनके पैर मुलायम, मांसल, लाल रंग के, चिकने, ऊंचे और पसीने से रहित होते हैं और जिनमें कोई नसें दिखाई नहीं देतीं, ऐसे लोगों का भविष्य अच्छा होता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में हमेशा सफल होते हैं।

विज्ञापन
- अगर आपके पैर का तलवा सपाट है यानी तलवे में कोई गड्ढा नहीं है तो इसका मतलब है कि आप खुले विचारों वाले और महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं। ऐसे पैर भाग्यशाली भी माने जाते हैं।

- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को अपने पैरों की उंगलियों के बीच खाली जगह दिखाई देती है तो उसे अपना पैसा सोच-समझकर खर्च करना चाहिए, क्योंकि उसे जीवन में कई बार आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

- वहीं, जिन लोगों के पैरों की उंगलियां अंगूठे से अंगूठे तक घटते क्रम में होती हैं, वे प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले होते हैं। हालाँकि, इन लोगों में एक कमी होती है कि ये अपनी बातों के आगे दूसरों की बातों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।

- जिन लोगों की एड़ियां हमेशा फटी रहती हैं उन लोगों का भाग्य साथ नहीं देता। इसके अलावा ये पैसों को लेकर भी परेशान रहते हैं।

- अगर आपका अंगूठा ऊपर की ओर लंबा और गोल है तो आप पैसों के मामले में बहुत भाग्यशाली होंगे। ऐसे लोग 36 से 42 साल की उम्र के बीच खूब सफलता हासिल करते हैं।

यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
Astrology Tips: इन राशि वालों को कभी नहीं बांधना चाहिए लाल धागा, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
विज्ञापन