विज्ञापन
Home  astrology  panna stone for which people is it auspicious to wear emerald know the method and rules

Panna Stone: किन लोगों के लिए पन्ना पहनना होता है शुभ? जानिए विधि , और नियम

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Tue, 28 May 2024 04:20 PM IST
सार

Panna Stone: हरे रंग का पन्ना रत्न बुध ग्रह से संबंधित होता है। इसलिए लोग बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए इसे पहनते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या इसे हर कोई पहन सकता है।

पन्ना रत्न
पन्ना रत्न- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Panna Stone: हरे रंग का पन्ना रत्न बुध ग्रह से संबंधित होता है। इसलिए लोग बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए इसे पहनते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या इसे हर कोई पहन सकता है। आइए जानते हैं इस रत्न को पहनने से किन लोगों को फायदा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

पन्ना धारण करने की विधि (Panna Gemstone Wearing Rules)

किसी भी परिस्थिति में बिना ज्योतिषी की सलाह के पन्ना रत्न नहीं पहनना चाहिए। पन्ना धारण करने का सबसे अच्छा दिन बुधवार है। इसके अलावा इसे ज्येष्ठा, आश्लेषा और रेवती नक्षत्र में भी धारण किया जा सकता है। पन्ना को सोने या चांदी में जड़वाकर छोटी उंगली में पहनना चाहिए। किसी भी बुधवार को पन्ना धारण करने से पहले अंगूठी को मंगलवार की रात को दूध में डालकर रखें। इसके बाद बुधवार की सुबह अंगूठी को दूध से निकालकर गंगाजल से अभिषेक करें। इसके बाद धूप-दीप दिखाकर ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र की एक माला धारण करनी चाहिए।
 

पन्ना रत्न की विशेषताएं (Features of Panna Gemstone)


पन्ना बुध का रत्न है और इसे पहनने से बुध ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलते हैं।
ऐसा माना जाता है कि अगर कोई पन्ना धारण करता है तो उसे अवश्य लाभ मिलता है। लेकिन कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार पन्ना पहनना बेहतर होता है।
पन्ना रत्न पहनने से नौकरी और बिजनेस में खूब तरक्की मिलती है।
जिन लोगों की कुंडली में शनि, मंगल, राहु-केतु और अन्य शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो उन्हें भी पन्ना पहनने से लाभ होता है।
पन्ना धारण करने से व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है और याददाश्त बेहतर होती है। इसलिए विद्यार्थियों के लिए पन्ना रत्न धारण करना लाभकारी रहता है।
नाटक, संगीत, चित्रकला आदि कला क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी पन्ना पहनने से करियर में सफलता मिलती है।
यदि किसी कार्य में बार-बार बाधाएं आ रही हों तो पन्ना धारण करने से ये बाधाएं दूर हो जाती हैं।

पन्ना रत्न किसे धारण करना चाहिए? (Who should wear Panna Stone)

यदि कुंडली में बुध की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो तो पन्ना पहनना अच्छा माना जाता है।
यदि कुंडली में बुध 2रे, 3रे, 4थे, 5वें, 7वें, 9वें, 10वें और 11वें भाव में से किसी एक का स्वामी हो और अपने से छठे भाव में हो तो पन्ना पहनना चाहिए।
यदि किसी की कुंडली में बुध मीन राशि में है तो वह पन्ना भी पहन सकता है।
चूँकि पन्ना बुध ग्रह का रत्न है और बुध कन्या और मिथुन राशि का स्वामी है। इसलिए मिथुन और कन्या लग्न वाले लोगों के लिए पन्ना पहनना शुभ रहता है।

विज्ञापन

पन्ना रत्न धारण करने के नियम ( Rules for wearing Panna Stone)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न को चांदी या सोने की अंगूठी में जड़वाकर बुधवार के दिन ही हाथ की सबसे छोटी उंगली में धारण करना चाहिए।
पन्ना रत्न सूर्योदय से लेकर लगभग 10 बजे तक ही धारण किया जा सकता है। रत्न शास्त्र के अनुसार इसे सोने में पहनना शुभ माना जाता है।
पन्ना रत्न कम से कम 7.25 कैरेट का ही पहनना चाहिए। रत्न को धारण करने से पहले उसे एक रात के लिए गंगा जल, शहद, मिश्री और दूध के घोल में भिगो दें।
फिर बुधवार के दिन इसे निकालकर धूप-दीप दिखाएं और ऊँ बुं बुधाय नम: मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद इसे धारण कर लें।

इन राशि के लोगों के लिए पन्ना रत्न है शुभ (Panna Stone is beneficial for people of these zodiac signs)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना पहनना वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए शुभ होता है। वहीं सिंह, धनु और मीन राशि की कुंडली के अनुसार इस रत्न को कुछ विशेष स्थितियों में धारण किया जा सकता है। हालांकि मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को भूलकर भी पन्ना नहीं पहनना चाहिए। वैसे तो पन्ना वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के लगभग सभी लोगों के लिए लाभकारी है, लेकिन विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए यह विशेष रूप से शुभ साबित होता है।

Gayatri Mantra Benefits: जानिए गायत्री महामंत्र जाप करने की क्या है सही विधि

Ganga Dussehra 2024: क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा, जानिए इसका पौराणिक महत्व

Raksha Sutra: कितनी बार हांथ पर लपेटना चाहिए कलावा, जानिए

विज्ञापन