विज्ञापन
Home  astrology  neelam stone if shanidev s sade sati or dhaiya is upon you then definitely wear this sapphire gemstone

Neelam Stone: यदि आप पर है शनिदेव की साढ़ेसाती या ढ़ैय्या तो जरूर धारण करें ये रत्न

jeevanjali Published by: निधि Updated Fri, 03 May 2024 06:12 PM IST
सार

Neelam Stone: हमारी भारतीय संस्कृति में रत्नों को पहननें की परम्परा काफी पहले से चली आ रही हैं। इन रत्नों का ज्योतिष से भी गहरा नाता हैं। आज के समय में तो इसका इस्तेमाल पहले से ज्यादा होने लगा है।

Neelam Stone: नीलम रत्न
Neelam Stone: नीलम रत्न- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Neelam Stone: हमारी भारतीय संस्कृति में रत्नों को पहननें की परम्परा काफी पहले से चली आ रही हैं। इन रत्नों का ज्योतिष से भी गहरा नाता हैं। आज के समय में तो इसका इस्तेमाल पहले से ज्यादा होने लगा है। लोग हीरा, मोती, मूँगा, पन्ना और पुखराज जैसे रत्न तो पहले से ही पहनते आ रहें है लेकिन इधर कुछ समय से नीलम पहनने का प्रचलन काफी बढ़ गया हैं लेकिन काफी कम लोग को ही नीलम के फायदे –नुकसान के बारे में पता है। जिसके कारण लोग बिना सोचें समझें इसे पहन लेतें है जिसके बाद लोग पछताते हैं। आज हम आपको नीलम रत्न के बारें में जानकारी देनें जा रहे  है कि किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं और क्यों।
विज्ञापन
विज्ञापन


शनि के प्रकोप से बचा लेता है ये रत्न

नीलम नीले रंग का पारर्दशी रत्न होता है और आम तौर पर इसको पहनने से व्यक्ति काफी घबराता है क्योंकि है सज्जन व्यक्ति के लिए यह शुभ होता है जबकि पापी व्यक्ति के लिए यह विनाशकारी नीलम भगवान शनि का रत्न माना जाता है इसलिए यदि किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या ढ़ैय्या होती है तो इसको पहनने से उस पर शनि की कृपा बरसने लगती है।
विज्ञापन


नीलम को कभी भी गलती से भी माणिक्य,मुँगा,पुखराज,आदि रत्नों के साथ धारण नही करना चाहिए क्योंकि इसका असर बढ़ी ही तेजी दिखाई देता है।

नीलम धारण कारने के बाद उस व्यक्ति को तिल, तेल, उड़द, नीले और काले कपड़े गरीबों को दान करना चाहिए।

नीलम की अँगूठी पहनने  के लिए सबसे पहले अँगूठी को कच्चे दूध में डालकर कुछ दिनों तक घर में बने मंदिर मे रख देना चाहिए।


यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
विज्ञापन