विज्ञापन
Home  astrology  blue sapphire know everything about neelam stone how to wear it and their benefits

Blue Sapphire: रंक को राजा बना सकता है जादूई रत्न नीलम, जानिए किन राशियों के लिए धारण करना होता है शुभ

jeevanjali Published by: निधि Updated Thu, 02 May 2024 04:21 PM IST
सार

Neelam Ratna: जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है उसी प्रकार रत्नों का भी अपना विशेष महत्व होता है।

नीलम रत्न का महत्व (Neelam Stone Importance)
नीलम रत्न का महत्व (Neelam Stone Importance)- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Neelam Ratna: जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है उसी प्रकार रत्नों का भी अपना विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव और सुख-दुख उस पर पड़ने वाले ग्रहों की चाल और दिशा के कारण होते हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह शुभ और अच्छी स्थिति में हैं तो उसे जीवन में कई तरह की खुशियां और सफलता मिलती है। वहीं अगर कोई व्यक्ति ग्रह दोष से पीड़ित है तो उसे तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वैदिक ज्योतिष में इस ग्रह दोष को शांत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, इन्हीं उपायों में से एक उपाय है रत्न धारण करना। रत्न धारण करने से कुंडली में अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव को दूर या कम किया जा सकता है। जिस तरह हर राशि का अपना अलग स्वभाव होता है, उसी तरह रत्नों का भी अपना अलग स्वभाव होता है। आज हम आपको नीलम रत्न (Neelam Ratna) से जुड़े कुछ उपाय और जानकारी देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
नीलम रत्न का महत्व (Neelam Stone Importance)

सभी रत्नों में से नीलम रत्न के बारे में कहा जाता है कि यह बहुत ही शुभ और उपयोगी रत्न है। रत्न ज्योतिष की मान्यताओं के अनुसार, एक बार जब नीलम किसी व्यक्ति के लिए शुभ हो जाता है, तो उसे जीवन में सभी प्रकार की खुशियाँ, धन और विलासिता प्राप्त होने लगती है। वहीं अगर गलती से भी बिना किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह के नीलम धारण कर लिया जाए तो इसके जीवन में बहुत बुरे दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

किन राशियों के लिए शुभ होता है नीलम रत्न (Astrology Know Benefits Of Wearing A Blue Sapphire)

हालाँकि, नीलम धारण करने से पहले हमेशा अपनी कुंडली देखकर किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेनी चाहिए और उसकी सलाह के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए। लेकिन ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार मेष, वृषभ, तुला और वृश्चिक राशि वालों के लिए नीलम रत्न धारण करना शुभ होता है। इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में शनि चतुर्थ, पंचम, दशम और एकादश भाव में हो उनके लिए भी नीलम पहनना शुभ हो सकता है।
विज्ञापन

नीलम रत्न के बारे में कुछ खास बातें... 

- नीलम रत्न का प्रभाव बहुत जल्दी दिखाई देता है। यदि यह रत्न आपके लिए उपयुक्त नहीं है यानी यह आपको सकारात्मक परिणाम देने वाला नहीं है तो आपको आंखों में परेशानी महसूस होने लगती है।
- यदि नीलम प्रतिकूल हो तो दुर्घटना में चोट और शारीरिक कष्ट हो सकता है।
यदि नीलम व्यक्ति के लिए शुभ नहीं है तो इसे धारण करने वाले व्यक्ति को तुरंत आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।
- अगर नीलम अनुकूल नहीं है तो बुरे और डरावने सपने आएंगे।

शुभ परिणाम  (Benefits Of Wearing Blue Sapphire)
- नीलम अनुकूल और शुभ लोगों के धारण करते ही शुभ परिणाम देना शुरू कर देता है। सबसे पहले अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो राहत महसूस होती है।
- नीलम शुभ हो तो धारणकर्ता को आर्थिक लाभ मिलता है। नीलम नौकरी और व्यवसाय में तुरंत प्रगति का संकेत भी देता है।
अगर नीलम धारण करने के बाद आपके साथ कुछ भी अशुभ न हो तो भी आपको यह समझ लेना चाहिए कि यह रत्न आपके लिए शुभ है।

यह भी पढ़ें- 
Shri Hari Stotram:जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालं, जरूर करें श्री हरि स्तोत्र का पाठ
Parikrama Benefit: क्या है परिक्रमा करने का लाभ और सही तरीका जानिए
Kala Dhaga: जानें क्यों पैरों में पहनते हैं काला धागा, क्या है इसका भाग्य से कनेक्शन?
विज्ञापन