विज्ञापन
Home  video  dharm  vrat  vat savitri vrat 2024 when is vat savitri vrat know the date and importance of puja

Vat Savitri Vrat 2024: आज है वट सावित्री व्रत? जानिए तिथि और पूजा महत्व

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Thu, 06 Jun 2024 10:12 AM IST
Vat Savitri Vrat- फोटो : JEEVANJALI

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, 6 जून 2024 को रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। इस त्योहार को लेकर ये मान्यता है कि इस व्रत को रखने से परिवार के लोगों को सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है। बहुत से लोग ये भी मानते हैं कि इस व्रत का महत्व करवा चौथ के व्रत जितना होता है। इस दिन व्रत रखकर सुहागिनें वट वृक्ष की पूजा लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य देने के साथ ही हर तरह के कलह और संतापों का नाश करने वाली मानी जाती है।