विज्ञापन
Home  dharm  vrat  chaitra navratri 2024 do not use these things even by mistake during navratri puja 2024 03 27

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि पूजा के दौरान भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल

jeevanjali Published by: निधि Updated Wed, 27 Mar 2024 02:56 PM IST
सार

Chaitra Navratri 2024 Vrat Niyam: इस साल चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल 2024 से शुरू होगी जो 17 अप्रैल तक चलेगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है।

Chaitra Navratri 2024 Vrat Niyam: नवरात्रि में मां दुर्गा को न चढ़ाएं ये चीजें 
Chaitra Navratri 2024 Vrat Niyam: नवरात्रि में मां दुर्गा को न चढ़ाएं ये चीजें - फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Chaitra Navratri 2024 Vrat Niyam: इस साल चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल 2024 से शुरू होगी जो 17 अप्रैल तक चलेगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों- मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के दौरान माता रानी के भक्त व्रत रखते हैं और विधिपूर्वक पूजा करते हैं। अपनी आस्था और शक्ति के अनुसार कुछ लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं तो कुछ लोग पहले और आखिरी दिन का व्रत रखते हैं। नवरात्रि के ये पवित्र दिन मां अंबे के भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं। इस दौरान माता रानी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिनका उपयोग नवरात्रि पूजा में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान देवी मां की पूजा में कौन सी चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए... 

विज्ञापन
विज्ञापन
नवरात्रि में मां दुर्गा को न चढ़ाएं ये चीजें 

टूटा हुआ नारियल

-नवरात्रि में कलश स्थापना के लिए नारियल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि पूजा में या कलश स्थापना में टूटे हुए नारियल का प्रयोग न करें। पूजा में जटा वाले नारियल का ही प्रयोग करना चाहिए।

न चढ़ाएं ये फूल

मां दुर्गा को लाल रंग के फूल बहुत प्रिय हैं। आप नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा में लाल रंग के फूलों के अलावा कमल, गुड़हल, गुलाब, गेंदा के फूल भी चढ़ा सकते हैं। लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि कनेर, धतूरा और मदार के फूल भूलकर भी न चढ़ाएं।

विज्ञापन
अक्षत  

किसी भी प्रकार की पूजा में अक्षत यानी चावल का प्रमुख स्थान होता है। लेकिन नवरात्रि पूजन में अक्षत का प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। अक्षत चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि चावल के दाने टूटे हुए यानी खंडित न हों। पूजा में टूटे हुए चावल का प्रयोग शुभ नहीं माना जाता है।

लहसुन-प्याज से बना भोग देवी दुर्गा को न लगाएं

नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं। लेकिन भूलकर भी माता रानी को लहसुन और प्याज से बनी चीजें न चढ़ाएं। ऐसा करना शुभ नहीं होता है, क्योंकि लहसुन और प्याज को तामसिक प्रकृति का भोजन माना जाता है।

 
विज्ञापन