विज्ञापन
Home  dharm  sita navami 2024 worship mother sita with this method on sita navami you will get benefits

Sita Navami 2024: सीता नवमी पर इस विधि से करें मां सीता की पूजा, मिलेगा लाभ

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Sat, 11 May 2024 06:04 PM IST
सार

Sita Navami 2024: हिदू पंचांग के अनुसार सीता नवमी वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार सीता नवमी 16 मई 2024, गुरुवार को है। सीता नवमी को सीता जयंती या जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है।

सीता नवमी
सीता नवमी- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Sita Navami 2024: हिदू पंचांग के अनुसार सीता नवमी वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार सीता नवमी 16 मई 2024, गुरुवार को है। सीता नवमी को सीता जयंती या जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इसी दिन माता सीता प्रकट हुई थीं। सीता नवमी को माता सीता के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन माता सीता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और खुशहाली आती है। आइए आपको बताते हैं कि आपको सीता नवमी के दिन किस विधि से पूजा करनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीता नवमी शुभ मुहूर्त


हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 मई 2024 दिन गुरुवार को सुबह 6 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, 17 मई 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 08 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी. कैलेंडर के अनुसार सीता नवमी का त्योहार 16 मई को मनाया जाएगा. इसके साथ ही सीता नवमी की पूजा 16 मई को सुबह 11:04 मिनट से दोपहर 1:43 मिनट तक की जा सकती है.

सीता नवमी के दिन पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें 

दीपक
धूप
रोली, चंदन, अक्षत
जल
घंटी
शंख
आरती की थाली
कपूर
कलावा
फूल
पंचामृत
नैवेद्य
पान, सुपारी

विज्ञापन

 

सीता नवमी की पूजा विधि क्या है?

सीता नवमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
पूजा स्थल को साफ और शुद्ध कर लें।
देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित करें।
दीपक जलाएं और धूप जलाएं.
देवी-देवताओं को रोली, चंदन, अक्षत और सुगंधित फूल चढ़ाएं।
पंचामृत से स्नान कराएं.
नैवेद्य अर्पित करें.
पान, सुपारी और जल अर्पित करें।
घंटी और शंख बजाएं.
मंत्र जाप करें.
इस दिन भगवान श्री राम की विधिवत पूजा करने की भी परंपरा है। इसलिए इस दिन माता सीता के दिन श्री राम जी की भी पूजा करें।

सीता नवमी के दिन जरूर इन मंत्रों का जाप करें

सीता मंत्र:- ॐ जय जय सीताराम
राम सीता मंत्र:- ॐ राम सीताय नमः
पतिव्रत मंत्र:- ॐ पतिव्रताय नमः
सीता रक्षा स्तोत्र:- ॐ जय जय रघुवीर समर्थ
विज्ञापन