विज्ञापन
Home  dharm  shivpuran is it right to keep shivpuran at home know the rules and benefits 2024 03 28

Shivpuran: क्या घर में शिवपुराण रखना सही है, जानिए नियम और लाभ

jeevanjali Published by: कोमल Updated Thu, 28 Mar 2024 02:47 PM IST
सार

Shivpuran: सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के घर में कई तरह के धार्मिक ग्रंथ और पुराण रखे होते हैं. कई लोग इन पुराणों की पूजा करते हैं तो कई लोग इनको पढ़ते हैं. हिन्दू धर्म में ग्रंथों और पुराणों को घर में रखना शुभ माना जाता है.

शिव पुराण
शिव पुराण- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Shivpuran: सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के घरों में कई तरह के धार्मिक ग्रंथ और पुराण रखे होते हैं। इन पुराणों को बहुत से लोग पूजते हैं और बहुत से लोग पढ़ते हैं। हिंदू धर्म में घर में धर्मग्रंथ और पुराण रखना शुभ माना जाता है। रामायण और भगवद गीता हर घर में उपलब्ध हैं। कुछ घरों में शिवपुराण भी रखा जाता है। अगर आपके घर में भी शिवपुराण रखा जाता है तो पहले जान लीजिए कि घर में शिवपुराण रखना चाहिए या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

धार्मिक ग्रंथ घर में रखने के नियम

शास्त्रों के अनुसार अगर हम घर में कोई भी धर्मग्रंथ रखते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होता है कि उस धर्मग्रंथ या पुराण की रोजाना पूजा करनी चाहिए या फिर उस धर्मग्रंथ या पुराण का पाठ रोजाना करना चाहिए। अगर आप घर में कोई धर्मग्रंथ या पुराण रखते हैं लेकिन न तो उसका पाठ करते हैं और न ही उसकी पूजा करते हैं तो यह गलत परिणाम देता है। अगर आप घर में शिव पुराण रखते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप रोजाना इसका पाठ करें या इसकी पूजा करें।


विज्ञापन

शिव पुराण घर में रख सकते हैं या नहीं

अगर आप रोजाना शिवपुराण का पाठ कर सकते हैं तो इसे अपने घर में भी रख सकते हैं। शिव पुराण को कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए। शिवपुराण को हमेशा सफेद कपड़े में लपेटकर रखें। इस पुस्तक को मंदिर में या घर के ऐसे स्थान पर रखें जहां साफ-सफाई हो। शिवपुराण को कभी भी गंदे स्थान पर नहीं रखना चाहिए।

इन नियमों का भी करें पालन

घर में शिव पुराण रखने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर में नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा होती रहे। प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए और अंत में शिव पुराण का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है और दुर्भाग्य से छुटकारा मिलता है।

शिव पुराण रखने के लाभ


घर में शिव पुराण रखने से कई फायदे होते हैं। इससे आध्यात्मिक उन्नति होती है, भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है, घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, बुरी नजर या प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है, स्वास्थ्य में सुधार होता है, शिक्षा में सफलता मिलती है, धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। यह अच्छे भाग्य की प्राप्ति और दुर्भाग्य से छुटकारा पाने, रिश्तों को बेहतर बनाने और जीवन में खुशियाँ लाने में मदद करता है।




 

विज्ञापन