विज्ञापन
Home  dharm  shivalinga 2024 lord shiva becomes pleased by worshiping which shivalinga

Bhagavaan shiv : किस शिवलिंग की पूजा करने से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव

jeevanjali Published by: कोमल Updated Tue, 30 Jan 2024 02:49 PM IST
सार

Bhagavaan shiv :  किस शिवलिंग की पूजा करने से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव सनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग कई प्रकार के होते हैं जिनका अपना-अपना महत्व और मान्यताएं होती हैं

शिवलिंग
शिवलिंग- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Bhagavaan shiv : किस शिवलिंग की पूजा करने से प्रसन्न होते हैं भगवान शिवसनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग कई प्रकार के होते हैं जिनका अपना-अपना महत्व और मान्यताएं होती हैं। मान्यता है कि शिवलिंग में स्वयं भगवान शंकर विद्यमान हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे शिवलिंग की पूजा करने से आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं-
विज्ञापन
विज्ञापन


इस विधि से शिव को प्रसन्न करें

चाँदी का शिवलिंग
चांदी के शिवलिंग की पूजा बहुत शुभ मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चांदी के शिवलिंग की पूजा करने वाले भक्तों के पूर्वजों को मोक्ष मिलता है। साथ ही घर से पितृ दोष भी समाप्त हो जाता है। इसलिए जो लोग पितृ दोष से परेशान हैं उन्हें चांदी के शिवलिंग की विधिवत पूजा करनी चाहिए।
स्फटिक शिवलिंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार क्रिस्टल से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जो लोग अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं उन्हें क्रिस्टल से बने शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। साथ ही पूजा में बेलपत्र को भी शामिल करना चाहिए।
विज्ञापन

कांस्य शिवलिंग
पीतल के शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शंकर अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखते हैं। मान्यता है कि इसका अभिषेक अत्यंत शुभ होता है, जो लोग यश और वैभव की कामना रखते हैं उन्हें कांसे से बने शिवलिंग की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
शिवलिंग पूजा मंत्र
1. मन्दाकिन्यस्तु यद्वि सर्वपापहारं शुभम्।
तदिदं कल्पितं देव स्नानार्थं प्रतिगृह्यतम ॥
2. श्री भगवते साम्बशिवाय नमः स्ननीयं जलं समर्पयामि।
3. ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बंधनान्मृत्योर्मुक्षय मामृतात् ॐ भुवः भूः स्वः औ सः जूं हौं ॐ।

 

विज्ञापन