विज्ञापन
Home  dharm  rahu ke upay what does it mean if rahu is weak in the horoscope you can find out from these signs

Rahu Ke Upay: कुंडली में राहु कमजोर होने का क्या होता मतलब? इन संकेतों से लगा सकते हैं पता

जीवांजलि धर्म डेस्क Published by: निधि Updated Tue, 11 Jun 2024 04:24 PM IST
सार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक अशुभ ग्रह है। हालांकि, अन्य ग्रहों (केतु को छोड़कर) की तुलना में इसका कोई वास्तविक आकार नहीं है। इसलिए राहु को छाया ग्रह कहा जाता है।

Rahu Ke Upay
Rahu Ke Upay- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Rahu Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु एक अशुभ ग्रह है। हालांकि, अन्य ग्रहों (केतु को छोड़कर) की तुलना में इसका कोई वास्तविक आकार नहीं है। इसलिए राहु को छाया ग्रह कहा जाता है। स्वभाव के अनुसार राहु को पापी ग्रह कहा जाता है। आमतौर पर कुंडली में राहु का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। लेकिन कोई भी ग्रह शुभ या अशुभ नहीं होता, बल्कि उसका परिणाम शुभ या अशुभ होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुंडली में राहु कमजोर होने के क्या है लक्षण?

- कुंडली में राहु शुभ होने पर शुभ फल देता है और जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ या विपरीत भाव में होता है तो उसकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं। अशुभ ग्रहों का विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है। अशुभ ग्रहों के प्रभाव से कुछ संकेत भी मिलने लगते हैं। आइए जानते हैं कि कुंडली में राहु के अशुभ होने पर व्यक्ति को किस तरह के संकेत मिलते हैं।

- कुंडली में राहु शुभ होने पर शुभ फल देता है और जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ या विपरीत भाव में होता है तो उसकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं। अशुभ ग्रहों का विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है। अशुभ ग्रहों के प्रभाव से कुछ संकेत भी मिलने लगते हैं। आइए जानते हैं कि कुंडली में राहु के अशुभ होने पर व्यक्ति को किस तरह के संकेत मिलते हैं।
विज्ञापन


- अगर किसी व्यक्ति को घर के आसपास बार-बार मरा हुआ सांप या छिपकली दिखाई दे तो यह अशुभ राहु का संकेत है। ये संकेत बताते हैं कि आपकी कुंडली में राहु पीड़ित है और आपको इसके बुरे प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।

- अगर आप अचानक से बातें भूलने लगते हैं और आपकी याददाश्त कमजोर होने लगती है तो यह अशुभ संकेत है कि आपका राहु खराब स्थिति में है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत राहु ग्रह को शांत करने के उपाय करने चाहिए।

- अगर परिवार के सदस्यों के बीच वाद-विवाद बढ़ने लगे और कलह होने लगे तो यह अशुभ राहु का संकेत है। ऐसी स्थिति में राहु आपके पारिवारिक जीवन में कलह पैदा करेगा और आपके लिए कई परेशानियां भी बढ़ जाएंगी।

- अगर नाखून और बाल अचानक से झड़ने लगें तो समझ लें कि आपकी कुंडली में राहु अशुभ भाव में बैठा है। राहु की शुभता के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लें और इस संबंध में ज्योतिषीय उपाय करें।

राहु दोष के लक्षण

कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ होने पर नाखून और बाल झड़ने लगते हैं। राहु की अशुभ छाया पड़ने पर घर में मौजूद पालतू पशु या पक्षी की अचानक मृत्यु हो जाती है। परिवार के सदस्यों में बिना वजह कलह होती है। पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ जाती है और कई बार तलाक की नौबत भी आ जाती है। राहु की अशुभ छाया पड़ने पर घर के आसपास बार-बार सांप दिखाई देते हैं। व्यक्ति का मन असंतुलित हो जाता है और वह ज्यादातर समय उलझन में ही रहता है।

राहु दोष दूर करने के उपाय

कुंडली में राहु की स्थिति को ठीक करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को शिवलिंग पर जल और काले तिल चढ़ाएं। सुबह स्नान करने के बाद 108 बार 'ॐ रां राहवे नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए। पानी में कुश डालकर स्नान करने से भी कुंडली से राहु दोष कम होता है। बुधवार से शुरू करके सात दिनों तक काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु दोष काफी हद तक कम हो जाता है। जिनकी कुंडली में राहु पीड़ित है उन्हें नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और शराब और मांस से दूर रहना चाहिए।

जो लोग राहु के अशुभ प्रभावों से परेशान हैं उन्हें भगवान शिव की शरण लेनी चाहिए। सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और राहु का नकारात्मक प्रभाव कम होता है। राहु की महादशा से परेशान व्यक्ति को शिव साहित्य, शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए।
विज्ञापन