विज्ञापन
Home  dharm  mundan sanskar what is mundan sanskar know its method and importance

Mundan Sanskar: क्या है मुंडन संस्कार जानिए विधि और महत्व

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Fri, 31 May 2024 05:06 AM IST
सार

Mundan Sanskar: हिंदू धर्म में 16 संस्कारों का बहुत महत्व है। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म से लेकर उसकी मृत्यु तक कुल 16 संस्कार किए जाते हैं और इन संस्कारों को बहुत पवित्र माना जाता है।

मुंडन संस्कार
मुंडन संस्कार- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Mundan Sanskar: हिंदू धर्म में 16 संस्कारों का बहुत महत्व है। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म से लेकर उसकी मृत्यु तक कुल 16 संस्कार किए जाते हैं और इन संस्कारों को बहुत पवित्र माना जाता है। इन संस्कारों में गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, मुंडन, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारंभ, केशान्त, सम्वर्तन, विवाह और अंत्येष्टि संस्कार शामिल हैं। आज के लेख में हम आपको मुंडन संस्कार के बारे में बताएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंडन संस्कार क्या है?

मुंडन संस्कार के अनुसार, शिशु के सिर के बाल उतारे जाते हैं। इस संस्कार को बहुत पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मनुष्य के जन्म के समय सिर पर जो बाल होते हैं वे अशुद्ध होते हैं। इन्हें काटे बिना मनुष्य का विकास नहीं हो सकता। इस संस्कार में विभिन्न मंत्रों का प्रयोग किया जाता है। इसे चूड़ाकर्म संस्कार भी कहते हैं। दरअसल, गर्भ में पल रहे शिशु के बालों को अशुद्ध माना जाता है और मुंडन संस्कार के जरिए शिशु के बालों को पवित्र किया जाता है। साथ ही मुंडन संस्कार करने से बच्चे को लंबी आयु प्राप्त होती है। इस संस्कार में बच्चे के पहले वर्ष के अंत में या तीसरे, पांचवें, सातवें वर्ष के पूर्ण होने पर बाल उतारे जाते हैं। इस संस्कार का मुख्य उद्देश्य बच्चे को बल, आयु और तेज प्रदान करना है।

मुंडन संस्कार का महत्व

शास्त्रों के अनुसार गर्भ के बालों को विसर्जित करने से बच्चे के पिछले जन्म के श्रापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही आपको बता दें कि जब बच्चा गर्भ में होता है तो उसके सिर पर कुछ बाल होते हैं जिनमें कई कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं और सिर मुंडवाने से कीटाणु और बैक्टीरिया सिर से बाहर निकल जाते हैं।
विज्ञापन

मुंडन संस्कार के कई वैज्ञानिक और सांस्कृतिक लाभ हैं

- ऐसा माना जाता है कि बाल कटवाने से सिर की अनावश्यक गर्मी दूर होती है।
- वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार, नवजात शिशु के सिर के बालों में कई तरह के कीटाणु होते हैं। सिर मुंडवाने से ये खत्म हो जाते हैं।

- हिंदू धर्म के अनुसार सिर मुंडवाने से व्यक्ति का बौद्धिक विकास बरकरार रहता है।



मुंडन संस्कार विधि

सबसे पहले आपको बता दें कि मुंडन संस्कार शुभ मुहूर्त देखकर किया जाता है। आमतौर पर यह किसी धार्मिक तीर्थ स्थल पर किया जाता है। धार्मिक तीर्थ स्थल पर सिर मुंडवाने की परंपरा है, ताकि बच्चे को धार्मिक स्थल के वातावरण का लाभ मिल सके। लोग बच्चे के जन्म और समय के आधार पर पंडित से इसका शुभ समय लेते हैं।

मुंडन संस्कार से पहले पंडित हवन पूजा करते हैं। फिर मां बच्चे को गोद में लेकर उसका मुंह पश्चिम दिशा में अग्नि की ओर करती है, जिसके बाद नाई उस्तरे की मदद से बच्चे का मुंडन करता है। इसके बाद बच्चे के सिर को गंगाजल से धोया जाता है।

मुंडन संस्कार पूरा होने पर बच्चे के सिर पर हल्दी और चंदन का लेप लगाया जाता है। अगर बच्चे के सिर पर कोई कट लग जाए तो हल्दी और चंदन का लेप उसे जल्दी ठीक कर देता है।

एक महत्वपूर्ण बात यह है कि हिंदू धर्म की कुछ परंपराओं में मुंडन संस्कार के दौरान एक चोटी छोड़ी जाती है। इसके पीछे मान्यता है कि चोटी मस्तिष्क की रक्षा करती है।


मुंडन संस्कार मंत्र

अगर आप भी अपने बच्चे का मुंडन करवा रहे हैं, तो आपको "ॐ यत् क्षुरें मज्जयता सुपेषा, वाप्ता वापति केशां। "ॐ येनवपात् सविता क्षुरें, सोमस्य राजनो वरुणस्य विद्वान" मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए।

 
विज्ञापन