विज्ञापन
Home  dharm  mahesh navami 2024 when will mahesh navami be celebrated this year know the date and auspicious time

Mahesh Navami 2024: इस साल कब मनाई जाएगी महेश नवमी, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Sun, 26 May 2024 10:14 AM IST
सार


Mahesh Navami 2024: हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाई जाती है। यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है। इसलिए ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

महेश नवमी
महेश नवमी- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Mahesh Navami 2024: हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाई जाती है। यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है। इसलिए ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इसके अलावा भगवान शिव के लिए व्रत भी रखा जाता है। यह दिन माहेश्वरी समाज के लिए खास है. इसी दिन माहेश्वरी समाज के राजवंश की उत्पत्ति हुई थी। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा माहेश्वरी समाज के लोग महेश नवमी पर बाबा की झांकी भी निकालते हैं. धार्मिक मान्यता है कि महेश नवमी के दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्त को मनचाहा वर मिलता है। आइए जानते हैं शुभ समय, तिथि और योग-
विज्ञापन
विज्ञापन

शुभ समय

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 15 जून को 12:03 मिनट शुरू होगी और अगले दिन 16 जून को 02:32 मिनट समाप्त होगी. 15 जून को महेश नवमी है. आज ही के दिन सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. इसके अगले दिन यानी 16 जून को गंगा दशहरा है।

शिववास योग

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर शिववास योग बन रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती एक साथ कैलाश पर विराजमान रहेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार शिववास योग 16 जून की सुबह 02:32 मिनट तक है। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।
विज्ञापन



पूजा विधि


1- महेश नवमी के दिन शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें. इससे महादेव प्रसन्न होंगे. जो लोग किसी कारणवश मंदिर नहीं जा सकते, उनके लिए आप चाहें तो घर पर मिट्टी से बनाकर भी शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं।

2- भोलेनाथ को धतूरा बहुत पसंद है. ऐसे में उनकी पूजा में धतूरा चढ़ाना न भूलें। इस दिन उन्हें बेलपत्र भी अर्पित करें। आप बेलपत्र पर राम-राम लिखकर चढ़ा सकते हैं, इससे भगवान शिव प्रसन्न होंगे।

3- वहीं आप भगवान शिव की पूजा में भांग भी चढ़ा सकते हैं. यह उन्हें बहुत प्रिय है. साथ ही आपको भगवान शिव को केसर का तिलक भी लगाना चाहिए। इससे सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष है उन्हें यह अवश्य करना चाहिए।
विज्ञापन