विज्ञापन
Home  dharm  mahaashtami 2024 when is mahaashtami know the date and method of worship 2024 03 28

Mahaashtami 2024: कब है महाअष्टमी जानिए तिथि और पूजा विधि

jeevanjali Published by: कोमल Updated Thu, 28 Mar 2024 04:08 PM IST
सार

Mahaashtami 2024:चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है। पहले दिन घटस्थापना के साथ ही मां नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की 9 शक्तियों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि का हर दिन बहुत खास होता है

चैत्र नवरात्रि 2024
चैत्र नवरात्रि 2024- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Mahaashtami 2024:  चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रही है। पहले दिन घटस्थापना के साथ ही मां नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की 9 शक्तियों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि का हर दिन बहुत खास होता है लेकिन आखिरी दो दिन महाअष्टमी और महानवमी बहुत अधिक महत्वपूर्ण माने जाते हैं। अष्टमी नवमी के दिन घर-घर में कुल देवी की पूजा, हवन, कन्या पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान किये जाते हैं। नवरात्रि के आठवें  विशेष तौर पर  महागौरी की  पूजा की जाती है  आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि 2024 की दुर्गा अष्टमी की तिथि, समय और महत्व।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

चैत्र नवरात्रि 2024 अष्टमी कब है? (चैत्र नवरात्रि 2024 अष्टमी)

चैत्र नवरात्रि में महाष्टमी 16 अप्रैल 2024 को है। नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12.11 बजे शुरू होगी और 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01.23 बजे तक रहेगी.

प्रातःकाल का समय- प्रातः 09.08 बजे से दोपहर 01.58 बजे तक
रात्रि समय - रात्रि 08.11 बजे से रात्रि 09.34 बजे तक

विज्ञापन

देवी महागौरी की पूजा विधि

- सुबह सबसे पहले स्नान करें.
- स्नान करने के बाद मंदिर को साफ करें और जल से मां का अभिषेक करें.
- अभिषेक के बाद मां को लाल चुनरी चढ़ाएं.
-मां महागौरी को कुमकुम लगाएं.
- इसके बाद उन्हें फूलों की माला चढ़ाएं.
- मां को भोग लगाएं.
- इस दिन दुर्गा सप्तशती या महागौरी चालीसा का पाठ करें।
- इसके बाद मां की आरती करें

देवी महागौरी की पूजा से लाभ

महाअष्टमी के दिन महागौरी की पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, देवी महागौरी अपने भक्तों को सही मार्ग दिखाती हैं। इसके साथ ही देवी महागौरी की पूजा करने से व्यक्ति का मन और शरीर पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है। जो भक्त देवी महागौरी की पूजा करता है उसके मन में कभी बुरे विचार नहीं आते और जीवन में मन की पवित्रता बढ़ती है। सकारात्मकता आने लगती है और मन भी एकाग्र हो जाता है।
 
विज्ञापन