विज्ञापन
Home  dharm  kurma jayanti 2024 when is kurma jayanti in may know the date and auspicious time and method of worship

Kurma Jayanti 2024: मई में कब है कूर्म जयंती? जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sun, 19 May 2024 06:00 AM IST
सार

Kurma Jayanti 2024: 23 मई 2024 को कूर्म जयंती मनाई जाएगी. इस दिन गुरुवार भी है, जो भगवान विष्णु का दिन माना जाता है, इसलिए इस त्योहार का महत्व दोगुना हो गया है. कूर्म जयंती पर शाम के समय श्रीहरि की पूजा की जाती है।
 

Kurma Jayanti 2024:
Kurma Jayanti 2024:- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Kurma Jayanti 2024 Date: कूर्म जयंती प्रत्येक वर्ष वैशाख मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इस दिन श्री हरि नारायण के कच्छप ( कछुए ) के अवतार की पूजा जाती है. आइए जानते हैं कच्छप जयंती की डेट, मुहूर्त, और भगवान विष्णु के कच्छप अवतार के बारे में...
विज्ञापन
विज्ञापन


कूर्म जयंती 2024 डेट (Kurma Jayanti 2024 Date)

23 मई 2024 को कूर्म जयंती मनाई जाएगी. इस दिन गुरुवार भी है, जो भगवान विष्णु का दिन माना जाता है, इसलिए इस त्योहार का महत्व दोगुना हो गया है. कूर्म जयंती पर शाम के समय श्रीहरि की पूजा की जाती है।
विज्ञापन

कूर्म जयंती 2024 मुहूर्त (Kurma Jayanti 2024 Time)

पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा 22 मई 2024 को शाम 06:47 बजे शुरू होगी और 23 मई 2024 को शाम 07:22 बजे समाप्त होगी.

कूर्म जयंती पूजा मुहूर्त -  शाम 04.25 - रात 07.10
अवधि 2 घटें 45 मिनट

कूर्म अवतार जयंती का महत्व
शास्त्रों ने इस दिन की बहुत महत्ता मानी गई है। मान्यता के अनुसार इस दिन से निर्माण संबंधी कार्य शुरू किया जाना बेहद शुभ माना जाता है। कूर्म जयंती के अवसर पर वास्तु दोष दूर किए ज सकते हैं, नया घर भूमि आदि के पूजन के लिए यह सबसे उत्तम समय होता है तथा बुरे वास्तु को शुभ में बदला जा सकता है।

कूर्म  जयंती पर करें ये उपाय
वास्तु के अनुसार कूर्म जयंती के दिन घर में चांदी या धातु से बना कछुआ लाना बहुत शुभ होता है इससे नकारात्मक ऊर्जा कम होती है। आप घर की उत्तर दिशा में कूर्म यंत्र भी रख सकते हैं एवं इसे बेडरूम में रखने की बजाए ड्रॉइंग रूम में रखें। जिस घर में धातु से बना कछुआ रहता है, वहां कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती, लक्ष्मीजी स्थाई रूप से निवास करती हैं क्योंकि कछुआ भगवान विष्णु का ही एक रूप है।
विज्ञापन