विज्ञापन
Home  dharm  ganga saptami 2024 upay ganga saptami on 14th may definitely do these measures to get wealth and prosperity

Ganga Saptami 2024 Upay: 14 मई को गंगा सप्तमी, धन-समृद्धि पाने के लिए जरूर करें ये उपाय

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Thu, 09 May 2024 03:22 PM IST
सार

Ganga Saptami 2024 Date: इस वर्ष गंगा सप्तमी 14 मई 2024, मंगलवार को है। हिंदू धर्म में हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाने वाली गंगा सप्तमी का बहुत विशेष महत्व है।

गंगा सप्तमी
गंगा सप्तमी- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Ganga Saptami 2024 Date: इस वर्ष गंगा सप्तमी 14 मई 2024, मंगलवार को है। हिंदू धर्म में हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाने वाली गंगा सप्तमी का बहुत विशेष महत्व है। मां गंगा को मोक्ष प्रदान करने वाली माना जाता है। जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी संस्कारों में मां गंगा के जल का उपयोग किया जाता है। वहीं गंगा सप्तमी के दिन गंगा मैया की पूजा और स्नान करने से सिद्धि, यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है और सभी पाप खत्म हो जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। इसके अलावा गंगा सप्तमी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से लोगों को कई लाभ मिलते हैं। तो आइए आज जानते हैं कुछ उपायों के बारे में जिन्हें आप गंगा सप्तमी के दिन करके मां गंगा की कृपा पा सकते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन


गंगा स्नान करना न हो संभव तो करें ये उपाय
गंगा सप्तमी के पवित्र दिन पर गंगा स्नान करें। अगर किसी कारणवश गंगा नदी में स्नान करना संभव न हो तो आप अपने घर पर ही नहाने के पानी में कुछ बूंदें गंगा जल की मिलाकर स्नान कर सकते हैं। इस उपाय को करने से मां गंगा आपको निरोगी काया का आशीर्वाद देंगी। ऐसी मान्यता है कि मां गंगा का पवित्र जल शरीर पर छिड़कने मात्र से ही कई जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं।

मां गंगा का करें स्मरण
गंगा सप्तमी के दिन स्नान के पश्चात् गंगा मां की पूजा करें। पूजा के दौरान एक कटोरी में गंगा जल लें। अब उस गंगा जल से भरी करोटी के समक्ष गाय के घी का दीपक जलाकर मां गंगा का स्मरण करें और अंत में मां गंगा की आरती गाकर प्रसाद बांटें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
विज्ञापन


दान-पुण्य करें
शास्त्रों के अनुसार, गंगा सप्तमी के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन जो कोई भी जरूरतमंद, गरीबों, असहाय और ब्राह्मणों को दान करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति है। मान्यता है कि इस दिन किया गया दान कई जन्मों के पुण्य के रूप में मनुष्य को प्राप्त होता है।

भगवान शिव का करें जलाभिषेक
वैशाख माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थीं। ऐसे में इस दिन चांदी या स्टील के लोटे में गंगाजल भरकर उसमें पांच बेलपत्र डाल लें और इस जल से भगवान शिव का अभिषेक करें। चल चढ़ाते समय ओम् नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी। 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए जीवांजलि नहीं है।
विज्ञापन