विज्ञापन
Home  dharm  ganesh ji ki aarti and chalisa do this small work during wednesday puja

Ganesh Ji Ki Aarti: हर बुधवार पूजा के दौरान करें ये छोटा सा काम, भगवान गणेश के आशीर्वाद से मिलेगी सुख-समृद्धि

jeevanjali Published by: निधि Updated Tue, 19 Mar 2024 05:48 PM IST
सार

Ganesha Ji Ki Aarti: हिंदू धर्म में गौरी पुत्र भगवान श्री गणेश को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है। इसलिए किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

बुधवार पूजा के दौरान करें ये छोटा सा काम
बुधवार पूजा के दौरान करें ये छोटा सा काम- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Ganesha Ji Ki Aarti: हिंदू धर्म में गौरी पुत्र भगवान श्री गणेश को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है। इसलिए किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश की पूजा और आराधना करने से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। भगवान श्री गणेश सुख दाता और दुख हरने वाले भगवान हैं जो सभी कष्टों और संकटों को हर लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि जहां भगवान गणेश निवास करते हैं, वहां रिद्धि, सिद्धि, शुभ और लाभ भी निवास करते हैं। धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश की पूजा करने से सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं। हिंदू धर्म में भगवान श्रीगणेश की पूजा के लिए बुधवार का दिन निश्चित किया गया है। अगर इस दिन पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाए तो जीवन की परेशानियां और परेशानियां खत्म हो जाती हैं। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा के बाद आरती अवश्य करनी चाहिए। यहां गणेश जी की आरती हिंदी में लिखी दी जा रही है, जिसके जरिए आप आसानी से आरती कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

भगवान गणेश जी की आरती


जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे
मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े,
और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे
संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत,
कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत
निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥

'सूर' श्याम शरण आए,
सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो,
शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो
जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा ॥
विज्ञापन
विज्ञापन