विज्ञापन
Home  dharm  festivals  vinayak chaturthi 2024 january date upay puja vidhi shubh muhurat

Vinayaka Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर कर लें ये 5 उपाय,सुख-समृद्धि से भर जाएगा जीवन

jeevanjali Published by: निधि Updated Tue, 09 Jan 2024 05:38 PM IST
सार

Vinayaka Chaturthi 2024: प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की विनायक चतुर्थी 14 जनवरी को है।

विनायक चतुर्थी 2024
विनायक चतुर्थी 2024- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Vinayaka Chaturthi 2024: प्रत्येक माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है। पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की विनायक चतुर्थी 14 जनवरी को है। विनायक चतुर्थी के दिन मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से जातकों के समस्त प्रकार के विघ्न, संकट मिट जाते हैं। गणपति महाराज सभी देवताओं से पहले पूजे जाते हैं। हर-पूजा पाठ का प्रारंभ उन्हीं के आवाहन के साथ होता है। इनकी पूजा से आरंभ किए गए किसी कार्य में बाधा नहीं आती है, इसलिए गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है। विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का विधि-विधान के साथ पूजन करने से घर में सौभाग्य और सुख, समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चलिए जानते किन उपायों से गणपति बप्पा प्रसन्न होते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन


विनायक चतुर्थी 2024 तिथि 

पंचांग के अनुसार पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 14 जनवरी 2024 को सुबह 7 बजकर 59 मिनट से हो रहा है। इसका समापन 15 जनवरी 2024 को सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर होगा। ऐसे में साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी 14 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी।

विनायक चतुर्थी  पर करें ये उपाय (Vinayaka Chaturthi Upay)

विनायक चतुर्थी के दिन श्वेतार्क गणेश की मूर्ति की पूजा करें। गणपति महाराज जी की ऐसी मूर्ति धन और सुख वृद्धि कारक मानी गई है। भगवान गणेश की इस मूर्ति की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होता है और जातकों को इससे कई लाभ मिलते हैं। 
विज्ञापन


गणेश जी को दूर्वा अति प्रिय है। ऐसे में विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को दूर्वा जरूर चढ़ाएं। इससे भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

अगर आप कर्ज से परेशान हैं और मुक्ति पाना चाहते हैं तो विनायक चतुर्थी के दिन चूहे पर सवार भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर घर लाएं। भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति घर  रखने से कर्ज से राहत मिलती है।

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो विनायक चतुर्थी के दिन घर में चौमुखा दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।


विनायक चतुर्थी के दिन छात्र 'ॐ गं गणपतये नमः' का 108 बार जप करें। इससे भगवान गणेश प्रसन्न होंगे और आपको तीव्र बुद्धि और उच्च शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा 'ॐ एक दन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात' का जप करने से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है।

 
विज्ञापन