विज्ञापन
Home  dharm  chardham yatra 2024 kedarnath and gangotri yamunotri dham doors open today

Char Dham Yatra 2024: इंतजार हुआ खत्म, अक्षय तृतीया पर खुले केदारनाथ के कपाट

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Fri, 10 May 2024 01:45 PM IST
सार

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। अक्षय तृतीया के दिन यानी की आज से 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

Char Dham Yatra 2024:
Char Dham Yatra 2024:- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। अक्षय तृतीया के दिन यानी की आज से 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खोले जाएंगे. हालांकि, बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6 बजे से खोले जाएंगे. इसके बाद श्रद्धालु उत्तराखंड के चार धाम के दर्शन कर सकेंगे. आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गया है. चारधाम यात्रा के लिए 8 मई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.
विज्ञापन
विज्ञापन


16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे केदारपुरी
पहले दिन कल देर शाम तक 16 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच चुके थे। आज सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद सुबह 10.29 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए और फिर 12.25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. अब बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।

22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके हैं पंजीकरण 
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. पंजीकरण के आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार को इस बार भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।
विज्ञापन


20 क्विंटल फूलों से सजाया गया
आज यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10.29 बजे खोल दिए गए हैं और गंगोत्री धाम के कपाट 12.20 बजे खोले जाएंगे. केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है. केदारनाथ धाम पहुंचे श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि उद्घाटन की पूर्व संध्या पर केदार मंदिर को फूलों से सजाया गया था। भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु डोली यात्रा में केदारनाथ पहुंचे हैं। गुरुवार शाम तक करीब पांच हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
विज्ञापन