विज्ञापन
Home  dharm  aarti  sita mata aarti lyrics do this aarti of mother sita on sita navami all the wishes will be fulfilled soon

Sita Mata Aarti Lyrics: आरति श्रीजनक-दुलारी की। सीता नवमी पर जरूर करें माता सीता की ये आरती

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Wed, 08 May 2024 04:46 PM IST
सार

Sita Mata Aarti Lyrics: पंचांग के अनुसार सीता नवमी का त्योहार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष सीता नवमी 16 मई 2024, शुक्रवार को मनाई जा रही है।

सीता माता की आरती
सीता माता की आरती- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Sita Mata Aarti Lyrics: पंचांग के अनुसार सीता नवमी का त्योहार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष सीता नवमी 16 मई 2024, शुक्रवार को मनाई जा रही है। माना जाता है कि इसी दिन माता सीता का जन्म हुआ था। इस दिन को सीता नवमी या जानकी नवमी के नाम से जाना जाता है। माता सीता को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार जिस घर में माता जानकी की पूजा होती है वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है। जो व्यक्ति श्रद्धापूर्वक माता जानकी की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी हो जाती हैं, लेकिन माता सीता की पूजा तब तक अधूरी मानी जाती है जब तक कि उनकी आरती न की जाए। ऐसे में अगर आप माता सीता का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो उनकी ये खास आरती जरूर करें...
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सीता माता की आरती


आरति श्रीजनक-दुलारी की। सीताजी रघुबर-प्यारी की।।
जगत-जननि जगकी विस्तारिणि, नित्य सत्य साकेत विहारिणि।
परम दयामयि दीनोद्धारिणि, मैया भक्तन-हितकारी की।।
आरति श्रीजनक-दुलारी की।

सतीशिरोमणि पति-हित-कारिणि, पति-सेवा-हित-वन-वन-चारिणि।
पति-हित पति-वियोग-स्वीकारिणि, त्याग-धर्म-मूरति-धारी की।।
आरति श्रीजनक-दुलारी की।।

विमल-कीर्ति सब लोकन छाई, नाम लेत पावन मति आई।
सुमिरत कटत कष्ट दुखदायी, शरणागत-जन-भय-हारी की।।
आरती श्री जनक-दुलारी की। सीता जी रघुबर-प्यारी की।।
विज्ञापन