विज्ञापन
Home  dharm  aarti  shri badrinath aarti do this aarti while worshipping lord vishnu

Shri  Badrinath Aarti : भगवान विष्णु की पूजा करते समय जरूर करें ये आरती

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: कोमल Updated Sun, 02 Jun 2024 05:55 PM IST
सार

Shri  Badrinath Aarti :सनातन धर्म में जगत के पालनहार भगवान विष्णु की गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही उनके लिए गुरुवार का व्रत भी रखा जाता है. इस व्रत के पुण्य से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

बद्रीनाथ आरती
बद्रीनाथ आरती- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Shri  Badrinath Aarti :सनातन धर्म में जगत के पालनहार भगवान विष्णु की गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही उनके लिए गुरुवार का व्रत भी रखा जाता है. इस व्रत के पुण्य से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति देव की भी पूजा की जाती है. गुरुवार का व्रत रखने से व्रती के घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है. साथ ही रोजगार और व्यापार में इच्छानुसार सफलता मिलती है. कुंडली में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए ज्योतिषाचार्य भी गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने की सलाह देते हैं. इस व्रत को रखने से कुंवारी कन्याओं का विवाह जल्दी होने लगता है. इसलिए विवाहित महिलाएं और कुंवारी लड़कियां गुरुवार का व्रत रखें और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें. अगर आप भी मनचाहा वर पाना चाहती हैं तो गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान करके भगवान विष्णु की पूजा करें. पूजा के दौरान विष्णु चालीसा का पाठ करें और मंत्रों का जाप करें. साथ ही पूजा के अंत में ये आरती भी करें.
विज्ञापन
विज्ञापन

 

भगवान बदरीनाथ आरती (Shri Badrinath Aarti In Hindi)

जय जय श्री बदरीनाथजयति योग ध्यानी॥

जय जय श्री बदरीनाथजयति योग ध्यानी॥

जय जय श्री बदरीनाथ...

निर्गुण सगुण स्वरूप,मेधवर्ण अति अनूप।

सेवत चरण सुरभूप,ज्ञानी विज्ञानी॥

जय जय श्री बदरीनाथ...

झलकत है शीश छत्र,छवि अनूप अति विचित्र।

बरनत पावन चरित्र सकुचत बरबानी॥

जय जय श्री बदरीनाथ...

तिलक भाल अति विशाल,गल में मणि मुक्त-माल।

प्रनतपाल अति दयाल,सेवक सुखदानी॥

जय जय श्री बदरीनाथ...

कानन कुण्डल ललाम,मूरति सुखमा की धाम।

सुमिरत हों सिद्धि काम,कहत गुण बखानी॥

जय जय श्री बदरीनाथ...

गावत गुण शम्भु, शेष,इन्द्र, चन्द्र अरु दिनेश।

विनवत श्यामा हमेशजोरी जुगल पानी॥

जय जय श्री बदरीनाथ...
विज्ञापन