विज्ञापन
Home  astrology  vastu  vastu tips arrival of ants in the house is auspicious or inauspicious

Vastu Tips: घर में चीटियों का आना शुभ है अशुभ, जानें चीटियों से जुड़े संकेत

jeevanjali Published by: सुप्रिया शर्मा Updated Thu, 07 Dec 2023 06:51 PM IST
सार

Vastu Tips: घर में चीटियों का आना एक आम बात हैं  लेकिन क्या  आप जानते हैं कि चीटियों से जुड़े कुछ शुभ और अशुभ संकेत हैं। आप सभी ने ऐसा देखा होगा कि आपने खाने के लिए कोई चीज रखी है और थोड़ी देर बाद वहां चीटियों का  झुंड  लग जाता है

घर में चीटियों का आना
घर में चीटियों का आना- फोटो : jeevanjali

विस्तार

Vastu Tips: घर में चीटियों का आना एक आम बात हैं  लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीटियों से जुड़े कुछ शुभ और अशुभ संकेत हैं। आप सभी ने ऐसा देखा होगा कि आपने खाने के लिए कोई चीज रखी है और थोड़ी देर बाद वहां चीटियों का  झुंड  लग जाता है और तो और कई बार आपने ऐसा भी  देखा होगा कि अपने अभी घर की  सफाई की है लेकिन थोड़ी देर बाद वहां चीटियां लगने लगती है ऐसा क्यों होता है कहीं भगवान हमें कोई संकेत देना चाहते हैं चलिए आज हम आपको चीटियों से जुड़े कुछ संकेत के बारे में बताते हैं 

विज्ञापन
विज्ञापन


 घर में किस रंग की चीटियों का दिखना शुभ है और किसका अशुभ

- अगर आपको घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगे तो समझ जाइए कि आर्थिक परेशानी आने वाली है आपको पैसों का कोई घाटा होने वाला है। अचानक कोई ऐसी जरूरत आने वाली है जिसके कारण आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। लाल चीटियां अनचाहे लोन का भी  संकेत देती है वहीं अगर आपको चीटियां दिखाई दें तो आप उन्हे मारे नहीं बल्कि उन्हे भगाने के लिए नींबू, तेजपत्ता, काली मिर्च या लॉन्ग उस स्थान पर रखें जहां पर चीटियां आ रही है। ऐसा करने से सभी चीटियां वापस चली जाएगी 

विज्ञापन
Vastu Tips For Home: घर में रखी ये चीजें बनती हैं दुर्भाग्य का कारण,आज ही कर दें बाहर

- वहीं अगर घर में अचानक काले रंग की चीटियां दिखाई दें  तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकी  यह एक शुभ संकेत है और  आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला है। कोई ऐसा परिवर्तन जो आपके लिए लाभदायक होगा। और ये आपके परिवार के लिए मंगलकारी होगा लेकिन इसका तात्पर्य ये कतई नहीं है कि आप अनिश्चितकाल तक चीटियों को इसी प्रकार आते रहने दें या फिर उन्हें आमंत्रित करें। जब आपको स्पष्ट रूप से समझ आ जाए कि काले रंग की चीटियों का आगमन जीवन में बदलाव के लिए ही हो रहा है तो उनके स्वागत में आटा डालना शुरू कर दें। आपके इष्ट देव को जब यह पता चल जाएगा कि आप तक संकेत पहुंच चुका है तो चीटियां अपने आप वापस लौट जाएंगी।

- इसके साथ ही अगर आप लाल चींटियों की कतार मुंह में अंडे दबाए निकलते हुए देखते हैं तो यह बेहद शुभ है। इसका अर्थ है कि आपका सारा दिन शुभ और सुखद बना रहेगा। जो चींटी को आटा और छोटी-छोटी चिड़ियों को चावल देते हैं, वे वैकुंठ जाते हैं.।

Vastu Tips: भूलकर भी न करें इन चीजों का आदान-प्रदान,वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन!

- ऐसा कहा जाता है कि काली चींटियां जिस घर में समूह बनाकर  घूमती हैं  उस घर में सुख और ऐश्वर्य की वृद्धि होती है वहीं घर में  लाल चींटियों का  निकलना अशुभ माना जाता है। और कई बड़े नुकसान होने की आशंका इससे होती है  अगर आपको लाल चीटियां दिखें तो आपको सावधान होने की जरूरत है । 

- शकुन शास्त्र  के मुताबिक, चावलों के भरे बर्तन से अगर चीटियां निकलती हैं तो यह शुभ होता है इसका मतलब होता है कि धन वृद्धि का योग आपके जीवन में कुछ दिनों बाद होगा , ये आर्थिक स्थिति अच्छी होने के संकेत होते हैं। 

- वहीं अगर आपके घर में सोने की चीजों की जगह से काली चींटियां निकलती हैं तो यह बहुत शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि आपके जीवन में वृद्धि होगी आप लंबे समय तक इस धरती पर जीवित रहेगें। 

-  वहीं अगर आपके घर की छत से चींटियां निकलती हैं तो धन, संपत्ति और भौतिक चीजों में बहुत जल्दी ही आपको फायदा होगा आपके धन संपत्ति मे बढ़ोतरी होगी 
 

Vastu Tips:बिस्तर पर बैठकर खाना खाने वाले हो जाएं सावधान,झेलने पड़ सकते हैं बुरे परिणाम

विज्ञापन