विज्ञापन
Home  astrology  surya gochar 2024 sun will transit into taurus on may 14 people of these zodiac signs will benefit

Surya ka vrishabh rashi me gochar 2024: 14 मई को सूर्य का वृषभ राशि में गोचर, इन राशि वालों को होगा धन लाभ

jeevanjali Published by: निधि Updated Mon, 29 Apr 2024 06:49 PM IST
सार

Surya ka vrishabh rashi me gochar 2024: ग्रहों के राजा सूर्य 14 मई को शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करने जा रहे हैं और 14 जून तक वो इसी राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। 

Surya ka vrishabh rashi me gochar 2024
Surya ka vrishabh rashi me gochar 2024- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Surya ka vrishabh rashi me gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के 9 ग्रहों में सूर्य को ग्रहों को राजा कहा गया है। सूर्य इस जगत की आत्मा है और मनुष्य की कुंडली में आत्मकारक ग्रह का काम करते है। सूर्य व्यक्ति के जीवन में उच्च पद, उसके आत्मविश्वास और पिता को दर्शाता है। ग्रहों के राजा सूर्य 14 मई को शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करने जा रहे हैं और 14 जून तक वो इसी राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिन्हे इस अवधि में जमकर फायदा होगा। आइये जानते है कि वो तीन राशि कौन सी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य चतुर्थ भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके प्रथम भाव में ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के सौभाग्य, स्वास्थ्य और मान सम्मान का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर जा रही है। वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। सूर्य चूंकि केंद्र भाव के स्वामी है और उनका गोचर केंद्र में ही हो रहा है ऐसे में यह राजयोग वाली स्थिति है। आपको आपके समाज में न सिर्फ अच्छा मान सम्मान प्राप्त होगा बल्कि आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं या राजनीति से जुड़े हैं तो आपके लिए यह स्वर्णिम काल कहा जा सकता है। आपके वैवाहिक जीवन के लिए भी सूर्य का यह गोचर किसी वरदान से काम नहीं है। 

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके नवम स्थान में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के धर्म, धार्मिक यात्राएं, और गुरुओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके तृतीय भाव पर होगी। कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर उनके भाग्य की वृद्धि करने वाला होगा। इस गोचर के दौरान आपकी कुछ लंबी धार्मिक यात्राएं हो सकती है जहां आपकी मुलाकात कुछ प्रसिद्ध लोगों से भी हो सकती है। सरकार से जुड़कर जो लोग काम कर रहे हैं उनके लिए प्रसिद्धि के अवसर प्राप्त होने वाले हैं। सूर्य के इस गोचर से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपकी पैतृक संपत्ति में भी वृद्धि होने के योग दिखाई पड़ रहे हैं। 

विज्ञापन
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य अष्टम भाव के स्वामी होते हैं और अब सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति की शिक्षा, बुद्धि, संतान और प्रेम का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान सूर्य की दृष्टि आपके लाभ स्थान पर होगी। मकर राशि के जातकों को सूर्य का यह गोचर शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा फल देने वाला रहेगा। ऐसे विद्यार्थी जो रिसर्च कार्यों से जुड़े हुए हैं उन्हें सूर्य का गोचर सफलता प्रदान करने का कार्य करेगा। इस समय आपको गुप्त धन की प्राप्ति भी हो सकती है। ससुराल पक्ष से आर्थिक सहयोग होने की सभी संभावनाएं बनी हुई है। जो जातक व्यापार कर रहे हैं उनके व्यापार में विस्तार की संभावनाएं सूर्य के इस गोचर में बन सकती है। आपके मित्र और भाइयों का भी सहयोग आपको सूर्य के इस गोचर के दौरान प्राप्त होगा।
विज्ञापन