विज्ञापन
Home  astrology  shani vakri 2024 shani dev is going retrograde on june 29 these 3 zodiac signs will get huge profits

Shani Vakri 2024: 29 जून को शनि देव हो रहे हैं वक्री, इन 3 राशियों को मिलेगा भारी मुनाफा

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Thu, 23 May 2024 06:15 PM IST
सार

Shani Vakri June Date 2024: 29 जून को वक्री अवस्था में आने वाले है। ऐसे में जब शनि देव वक्री होंगे तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव होगा लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिन्हे जमकर फायदा होगा।

Shani Vakri June Date 2024
Shani Vakri June Date 2024- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Shani Vakri June Date 2024: ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले शनि देव का गोचर इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हो रहा है। इस राशि में आकर शनि देव बेहद ताकतवर हो जाते है। शनि एक धीमे ग्रह है और एक राशि में संचार करने के लिए वो ढाई साल का समय लेते है। शनि देव को न्याय का कारक कहा जाता है और वो 29 जून को वक्री अवस्था में आने वाले है। ऐसे में जब शनि देव वक्री होंगे तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव होगा लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिन्हे जमकर फायदा होगा। आइये जानते है कि वो 3 राशियां कौन कौन सी है। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Shani Vakri 2024
Shani Vakri 2024- फोटो : JEEVANJALI

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शनि दशम और एकादश भाव के स्वामी होते हैं और आपके एकादश भाव में ही शनि वक्री होने जा रहे है। इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके प्रथम, पंचम और अष्टम भाव पर होगी। शनि के वक्री होने से मेष राशि के जातकों के कार्य क्षेत्र में उन्हें बहुत अच्छी सफलताएं प्राप्त होगी। आपके करियर में आप बहुत अच्छा परफॉर्म करेंगे। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आपके लिए समय बहुत अच्छा है। हालांकि कुछ बीमारियों से स्वयं को बचाकर चलना होगा। कुछ समय के लिए आप अपने परिवार से कहीं दूर भी जा सकते हैं। शेयर मार्केट से आपको अच्छा मुनाफा होगा और संतान पक्ष से भी अच्छी खबर आपको मिलेगी।
Shani Vakri 2024
Shani Vakri 2024- फोटो : JEEVANJALI

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि अष्टम भाव और नवम भाव के स्वामी होते हैं और अब आपके नवम भाव में ही शनिदेव वक्री होने जा रहे हैं।   इस भाव में विराजमान शनि की दृष्टि आपके एक एकादश, तृतीय और षष्टम भाव पर होगी। शनि देव का वक्री होना मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके पिता और गुरुओं का साथ पूरी तरह से आपको प्राप्त होगा। आपकी पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। पैतृक व्यवसाय के विस्तार होने के योग दिखाई पड़ रहे हैं। व्यापारी वर्ग को अच्छा मुनाफा होगा। कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग के फील्ड में काम कर रहे जातकों को प्रसिद्धि प्राप्त होगी।  राजनीति में सफलताएं प्राप्त होने के योग हैं। इसके अलावा काफी समय से चली आ रही बीमारी खत्म हो सकती है। आपके शत्रु आपके विरोधी आपके द्वारा पूरे तरीके से नष्ट कर दिए जाएंगे और आपकी सभी चिंताओं का नाश होगा।
विज्ञापन

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शनि देव प्रथम भाव और दूसरे भाव के स्वामी होते हैं और शनि देव अब आपके दूसरे भाव में ही वक्री होने जा रहा है। शनि देव इस भाव में विराजमान होकर अपनी दृष्टि से आपके चतुर्थ भाव अष्टम भाव और लाभ स्थान को प्रभावित करेंगे। दूसरे भाव में शनि के वक्री होने से धन का प्रवाह एक बार फिर से आपके जीवन में होने लगेगा। धन की कमी जो आप महसूस कर रहे थे वह अब दूर हो जाएगी। आपका बैंक बैलेंस शनि के वक्री होने के बाद बढ़ने लगेगा। ससुराल पक्ष से भी आपको आर्थिक मुनाफा होने के योग दिखाई पड़ रहे हैं। आपके जीवन में उन्नति करने के मौके इस समय आपको प्राप्त होंगे। परिवार के किसी सदस्य पर धन खर्च होगा। इसके अलावा कार्यस्थल पर सम्मान में वृद्धि और आपके व्यापार में उन्नति के योग भी दिखाई पड़ रहे हैं।
विज्ञापन