विज्ञापन
Home  astrology  rudraksh eleven mukhi rudraksh removes mangal dosh know which zodiac sign people should wear it

Rudraksh: मंगल दोष दूर करता है ग्यारह मुखी रुद्राक्ष, जानिए कौन सी राशि वाले करें धारण

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Thu, 09 May 2024 05:42 PM IST
सार

Rudraksha Benefits: रुद्राक्ष का हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व होता है। शास्त्रों में माना जाता है रुद्राक्ष को भगवान शिव का ही रूप माना जाता है।

Rudraksha Benefits
Rudraksha Benefits- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Rudraksha Benefits: रुद्राक्ष का हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व होता है। शास्त्रों में माना जाता है रुद्राक्ष को भगवान शिव का ही रूप माना जाता है। माना जाता है कि रुद्राक्ष को धारण करने वाले लोगों के जीवन से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उनके ऊपर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रुओं से हुई है। रुद्राक्ष धारण करने से धार्मिक ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी होता है। रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं। इन सभी रुद्राक्ष की अपनी एक अलग महिमा होती है। रुद्राक्षों में ग्यारह मुखी रुद्राक्ष की भी अपनी महिमा है। महाशिवपुराण के अनुसार इस 11 मुखी रुद्राक्ष को अपनी शिखा, यानी बालों में बांधने से या गले में धारण करने से उच्च पद की प्राप्ति होती है। व्यक्ति राजा के समान सुख भोगता है। व्यक्ति का मन शुद्ध रहता है। चलिए आज जानते हैं ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ और  किन राशि वालों को यह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए और इसकी पहचान क्या है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्यारह मुखी रुद्राक्ष का महत्व 
रुद्राक्ष में एक अनोखे प्रकार का कंपन होता है, जो सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। इसलिए जो भी व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है, यह उसे नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है। हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष के पेड़ और रुद्राक्ष के बीज दोनों का ही महत्व है। रुद्राक्ष का उल्लेख लगभग सभी हिंदू ग्रंथों में मिलता है। कुंडली में मंगल खराब होने पर व्यक्ति क्रोधी और चिड़चिड़ा हो जाता है। साथ ही उसकी शादी आदि में भी रुकावटें आने की संभावना रहती है। 

11 मुखी रुद्राक्ष के लाभ 
11 मुखी रुद्राक्ष सभी प्रकार के कष्टों, कष्टों और समस्याओं को दूर करने में सक्षम है। साथ ही इससे शौर्य, साहस और आत्मबल में वृद्धि होती है। यदि घर में भूत-प्रेत, देवी बाधा, शत्रु भय आदि किसी भी प्रकार की बाधा हो तो ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को अपने पूजा घर में रखें और उसकी नियमित पूजा करें तो शीघ्र ही लाभ मिलेगा। जिस महिला को संतान नहीं हो रही हो उसे गले में ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से चमत्कारिक लाभ मिलता है।
विज्ञापन


मिलता है मंगलदोष से छुटकारा 
मंगलवार के दिन ग्यारहमुखी रुद्राक्ष धरण करने से मंगल दोष से भी मुक्ति मिलती है। साथ ही ग्यारह मुखी रुद्राक्ष के दाने को सुमेरू के रूप में पांच मुखी रुद्राक्ष की माला में लगाकर धारण करना भी उत्तम बताया गया है। रुद्राक्ष को धारण करने के लिये लाल धागे का उपयोग करना चाहिए।

ये राशि वाले जातक कर सकते है 11 मुखी रुद्राक्ष धारण
- मीन राशि के जातकों के लिए ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना अतिशुभ माना जाता है। 
- एकादशमुखी अथवा ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को हनुमानजी की कृपा प्राप्त है।
- एकादशमुखी रुद्राक्ष के धारक को हनुमान जी जैसे गुण प्राप्त होते है, जैसे बात करने की कुशलता, आत्मविश्वास, तेज बुद्धि , शारीरिक बल आदि। 
- योग और तंत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए भी यह बहुत लाभकारी है। साथ ही यह रुद्राक्ष रक्षा प्रदान करता है। 
- औषधि के रूप में यह दिव्य बीज पेट, हृदय, लिवर, संबंधी रोगों के उपचार में सहायक होगा।
विज्ञापन