विज्ञापन
Home  astrology  mars transit 2024 mars will transit into aries from june 1 the fortunes of these zodiac signs will change

Mangal Ka Rashi Parivartan 2024: 1 जून से मंगल का मेष राशि में गोचर, इन राशियों की पलट जाएगी तक़दीर

जीवांजलि धार्मिक डेस्क Published by: निधि Updated Sat, 18 May 2024 02:44 PM IST
सार

Mangal Ka Rashi Parivartan: ग्रहों के सेनापति मंगल 1 जून को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे है और 12 जुलाई तक मेष राशि में ही विराजमान रहने वाले है। मेष राशि मंगल की अपनी राशि है।

Mangal Ka Rashi Parivartan:
Mangal Ka Rashi Parivartan:- फोटो : JEEVANJALI

विस्तार

Mangal Ka Rashi Parivartan: वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है। मंगल के पास असीम ऊर्जा है इसलिए मंगल से प्रभावित जातक अपने जीवन में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो जाते है। मंगल को रक्त का कारक कहा गया है इसलिए  कुंडली में मंगल का बलवान होना बेहद ज़रूरी है। मंगल जब कमजोर होता है तो व्यक्ति उदासीन और बीमार हो जाता है। 

ग्रहों के सेनापति मंगल 1 जून को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे है और 12 जुलाई तक मेष राशि में ही विराजमान रहने वाले है। मेष राशि मंगल की अपनी राशि है। मंगल जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिन्हे जमकर फायदा होगा। आइये जानते है कि वो 3 राशियां कौन कौन सी है। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Mangal Ka Rashi Parivartan
Mangal Ka Rashi Parivartan- फोटो : JEEVANJALI

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल छठे और लाभ स्थान के स्वामी होते हैं और मंगल का गोचर आपके लाभ स्थान से ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के मित्र और उसकी इच्छा पूर्ति का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान मंगल की दृष्टि आपके तृतीय, पंचम और छठे भाव पर होगी। मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है। खासतौर से रियल एस्टेट और मार्केटिंग के फील्ड में काम कर रहे हैं जातकों को अच्छी सफलताएं प्राप्त होगी। आपके व्यवसाय का विस्तार हो सकता है। आपको पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है। इस समय शेयर मार्केट से मुनाफे की संभावनाएं आपके लिए बनने वाली है। संतान पक्ष से सहयोग बना रहेगा। शत्रुओं का नाश होगा। अगर नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मंगल के इस गोचर के दौरान आपको अच्छी और बड़ी नौकरी प्राप्त हो सकती है।  
Mangal Ka Rashi Parivartan
Mangal Ka Rashi Parivartan- फोटो : JEEVANJALI

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल नवम और चतुर्थ भाव के स्वामी होते हैं और मंगल का गोचर आपके भाग्य स्थान से ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के धर्म, पिता, गुरु ,धार्मिक यात्राओं का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान मंगल की दृष्टि आपके द्वादश, तृतीय, चतुर्थ भाव पर होगी। सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर उनके भाग्य की वृद्धि करने वाला होगा। इस समय आप साझेदारी में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं और आपके पिता की ओर से आपको एक अच्छी आर्थिक मदद दी जा सकती है। आप अपने कार्य के सिलसिले में विदेशी यात्राएं भी करेंगे और यात्राओं से आपको फायदा होगा। भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे होंगे। साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अपनी वाणी के माध्यम से इस समय अच्छा मुनाफा प्राप्त करने में सफल होंगे। 
विज्ञापन
Mangal Ka Rashi Parivartan
Mangal Ka Rashi Parivartan- फोटो : JEEVANJALI

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और दशम भाव के स्वामी होते हैं और मंगल का गोचर आपके तीसरे भाव से ही होने जा रहा है। इस भाव से व्यक्ति के साहस पराक्रम और भाई बहनों का विचार किया जाता है। इस भाव में विराजमान मंगल की दृष्टि आपके छठे भाव, भाग्य स्थान और दशम भाव पर जा रही है। कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है। मंगल के इस गोचर के दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।  भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। आपको यात्राओं से फायदा प्राप्त होगा। अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो कोई अच्छी और बड़ी नौकरी आपको प्राप्त हो सकती है। इस समय आपके शत्रु परास्त होंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं जहां किसी साधु का आपके सहयोग प्राप्त होगा। आप एक टीम लीडर के तौर पर अपने कार्यों को संपादित करेंगे। मंगल के गोचर के दौरान आपकी वाणी प्रभावी रहेगी।
विज्ञापन